करनाल । फरीदाबाद व भिवानी के निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मिली भारी जीत को लेकर करनाल में भाजपा मण्डल द्वारा स्थानीय कमेटी चौक पर लड्डू बांटकर खुशी का इज़हार किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने निकाय चुनावों में बीजेपी को मिली जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि फरीदाबाद और भिवानी के निकाय चुनावों में मिली जीत लोगों के सहयोग का प्रतिफल है । इससे पता चलता है कि बीजेपी की केन्द्र और राज्य की सरकारों द्वारा किये जा रहे कार्यों को लोगों ने बहुत पंसद किया, इसलिए वहां के मतदाताओं ने भाजपा को विजय दिलवाई।
मेयर ने देश के पांच राज्यों में होने वाले आगामी चुनावों में भी भाजपा को पूर्ण बहुमत हासिल होने की बात कही और सभी कार्यकर्ताओं को बीजेपी की जीत पर बधाई व शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मेयर के अलावा भाजपा के जिला महामंत्री राजबीर शर्मा, शहरी मण्डल अध्यक्ष प्रवीन लाठर, रामनगर मण्डल अध्यक्ष अमर ठक्कर, लोकसभा निगरानी कमेटी के चेयरमैन अशोक सुखीजा, करनाल निगरानी कमेटी के सदस्य अशोक मदान, युवा भाजपा जिला अध्यक्ष जनक पोपली, सीनियर डिप्टी मेयर कृष्ण गर्ग, निर्मल बहल, दीपक धवन, अशोक भंडारी, संकल्प भँडारी, भीषम सिंह शेखावत, मानव पुरी, मनमीत बावा, अमृत लाल जोशी, मनोज भल्ला, अनमोल सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope