भरतपुर। एनएच-11 पर बांसी गांव के पास भुसावर से भरतपुर आ रही एक बारात की बस शुक्रवार को ट्रक से ओवरटेक करने के बाद पलट गई। घटना में दो बारातियों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन बाराती घायल हो गए। इनमें से 9 लोगों को जिला आरबीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार भुसावर से बल्लो सर्राफ के नाती की बारात देवउठनी एकादशी पर भरतपुर आ रही थी कि एनएच-11 पर बांसी के निकट एक ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में बस पलट गई। इससे बारातियों में हडक़ंप मच गया। सेवर थाना पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। भुसावर निवासी बाराती सुंदर पुत्र अन्नी एवं एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई। सेवर थानाधिकारी खलील अहमद ने बताया कि घायलों में सोनू पुत्र निरोत्तम निवासी वैर, बबलू पुत्र पूरनचंद, मनीष पुत्र कुन्दनलाल, पुष्पेन्द्र पुत्र मनीष बंसल, गिरीश पुत्र सोनप्रकाश, सुशील पुत्र उदयचंद, दौलतराम पुत्र निरोत्तमलाल सभी निवासी भुसावर एवं एक अन्य को उपचार के लिए जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम शनिवार को किया जाएगा। घटना के बाद भुसावर कस्बे में अफरातफरी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही आरबीएम हॉस्पीटल में वर एवं वधू पक्ष के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
यह भी पढ़े :ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक से पहले मोदी सरकार ने उठाए ये 7 कड़े कदम
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
छत्रपति संभाजीनगर में गुटों के बीच झड़प, आगजनी व पथराव
रामनवमी के अवसर पर देशभर के मंदिरो में श्रद्धालुओं की भारी भीड़...देखे तस्वीरें
आखिर क्यों कुवैत का विमान विजयवाड़ा हवाईअड्डे पर 17 यात्रियों को छोड़कर उड़ा..यहां पढ़े
Daily Horoscope