भरतपुर। कांग्रेस की ओर से 24 नवंबर को शहर के मुख्य बाजारों से निकाली जानी वाली आक्रोश रैली को लेकर मंगलवार को कांग्रेस की बैठक हुई। इसमें जिला मुख्यालय पर सुबह 11 बजे कुम्हेर गेट चौराहे से कोतवाली बाजार, लक्ष्मण मंदिर चौबुर्जा, मथुरागेट बिजलीघर से जिला प्रशासन भवन तक रैली निकालने पर चर्चा हुई।
जनआक्रोश मार्च को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांगे्रस उपाध्यक्ष जिला प्रभारी डॉ. खानुखान बुदवादी के मुख्य आतिथ्य में एवं जिलाध्यक्ष शेरसिंह सूपा की अध्यक्षता में जिला कांगे्रस कार्यालय पर कार्ययोजना बनाई गई। बैठक में बुदवादी ने समस्त कांगे्रसजनों को जिम्मेदारियां व लक्ष्य के बारे में अवगत कराया। जिलाध्यक्ष शेरसिंह सूपा ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों को 200-200 कांगे्रस कार्यकर्ताओं के साथ जनआक्रोश मार्च में शामिल होने को कहा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष साहब सिंह, एडवोकेट चुन्नी, कप्तान श्रीभगवान कटारा, शहर अध्यक्ष रमेश पाठक, सौरभ धाउ, संजय शुक्ला सहित अन्य कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
रामलीला मैदान में किसान महापंचायत, कृषि मंत्री से की प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात
सुप्रीम कोर्ट ने OROP के एरिअर के भुगतान पर केंद्र के सीलबंद नोट को किया अस्वीकार
Daily Horoscope