भरतपुर। शहर के बैंकों में मैनेजरों द्वारा इस कदर मनमानी की जा रही है कि बैंक में रुपए होने के बावजूद लंबी लाइनों में लगे लोगों को रुपए नहीं दिए जा रहे हैं। बैकों में अलसुबह से कतार में लगे लोगों की पीड़ा को अनदेखा किया जा रहा है। गुरुवार को कुछ ऐसा ही हुआ यूआईटी कार्यालय स्थित ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में। यहां बैंक मैनेजर द्वारा रुपए खत्म होने की बात कहने पर कुम्हेर-डीग विधायक ने एफआईआर कराने की धमकी दी तो घबराकर बैंक मैनेजर ने पिटारा खोल दिया और लोगों को रुपए देना शुरू कर दिया।
यूआईटी कार्यालय स्थित ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में गुरुवार को कुम्हेर-डीग से कांग्रेस विधायक विश्वेंद्र सिंह दस हजार रुपए निकालने पहुंचे और वे लोगों के बीच लाइन में जा लगे। इस दौरान बैंक मैनेजर मानसिंह मीणा ने बैंक में रुपए नहीं होने की बात कही। साथ ही कहा कि अगर लेने हैं तो एक हजार रुपए से ज्यादा नहीं मिलेंगे। इस पर वहां हंगामे की स्थिति बन गई। इस पर विधायक ने एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी तो की धमकी के बाद बैंक ने लोगों को रुपए देना शुरू किया।
पहले जरूरतमंदों को दिए जाएं रुपए
अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़ी पांच हजार साल पुरानी परंपरा ! SEE PICS
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope