• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारत बंद की आग में झुलसे एमपी-राजस्थान में इन जगहों पर कर्फ्यू जारी

Bharat Bandh: Curfew continues in these places in MP-Rajasthan - News in Hindi

जयपुर/भोपाल। एससी/एसटी कानून को कमजोर किए जाने के खिलाफ सोमवार को आहूत भारत बंद के दौरान भडक़ी हिंसा का असर अभी भी राजस्थान और मध्य प्रदेश में देखा जा सकता है। राजस्थान में करौली जिले के हिंडौनसिटी में बुधवार को भी कर्फ्यू जारी है। वहीं, मध्य प्रदेश के ग्वालियर, भिंड और मुरैना में कफ्र्यू जारी है, जिसमें बुधवार को दो घंटे की ढील दी जाएगी। इन इलाकों में इंटरनेट सेवा स्थगित होने के साथ ही बड़ी संख्या में उपद्रवियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। सोमवार को हुई हिंसा के बाद ग्वालियर में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है, जबकि भिंड, मोरैना, बालाघाट और सागर में यह सेवा अभी भी सस्पेंड है। ग्वालियर, भिंड और मोरैना के विभिन्न इलाकों में सुबह 10 से लेकर दोपहर 12 बजे तक कफ्र्यू में ढील दी जाएगी। कई अन्य जिलों में धारा-144 लागू है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में भडक़ी हिंसा में मरने वालों की संख्या आठ हो गई है। मंगलवार को भिंड जिले में एक युवक का शव मिला है। प्रभावित जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया है। कफ्र्यू मंगलवार को भी जारी है। दूसरे दिन भी रेल यातायात प्रभावित है। ग्वालियर में 50 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है। राज्य के ग्वालियर-चंबल संभाग में मंगलवार को भी तनाव बना हुआ है। इसी कारण ग्वालियर के तीन, भिंड के पांच थाना क्षेत्रों और मुरैना में कफ्र्यू जारी है। इन इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। अद्धसैनिक बलों को भी बुलाया गया है। इसके बावजूद कुछ जगहों से पथराव और तनाव की खबरें आ रही हैं। राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) मकरंद देउस्कर ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि भिंड के रौन थाना क्षेत्र में मंगलवार को दशरथ नाम के युवक का शव मिला है। उसकी मौत डंडों से हमले की वजह से हुई है। उधर भोपाल में सोमवार को हुए विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखकर पुलिस ने मंगलवार को मार्च किया, साथ ही लोगों को हिदायतें दीं कि वे किसी तरह की घटना में शामिल न हों। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ग्वालियर में तीन, भिंड में चार और मुरैना में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। इस तरह इस दलित आंदोलन में मरने वालों की संख्या आठ हो गई है। 153 से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों में 54 पुलिस के जवान भी हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। मंगलवार को भिंड में भाजपा सांसद भागीरथ प्रसाद और मंत्री लाल सिंह आर्य के आवास पर भी पथराव हुआ है। ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि पुलिस 50 उपद्रवियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है। इधर, राजस्थान के करौली जिले के हिंडौन शहर में मंगलवार को हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया, जो बुधवार को भी जारी है। भारत बंद के दौरान लूटमार और तोडफ़ोड़ करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सडक़ पर उतरी भीड़ ने कुछ दलित नेताओं के घरों में आग लगा दी। इनमें भाजपा की दलित विधायक का घर भी शामिल है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर में कफ्र्यू लगा दिया गया है और 40 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हिंसा करने वालों पर कार्रवाई की मांग करने वाली भीड़ खुद हिंसा पर उतारू हो गई और दलित नेताओं के घरों में आग लगा दी। इनमें भाजपा विधायक राजकुमारी जाटव और कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री भरोसीलाल जाटव के घर शामिल हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार सुबह जब पुलिस ने फ्लैग मार्च किया तो कुछ असामाजिक तत्वों ने हिंसा की और पुलिस के साथ भिड़ गए। अधिकारियों ने कहा कि जब हल्के बल प्रयोग का असर नहीं हुआ तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, जो एक सरकारी स्कूल में गिरे। इससे स्कूल में भगदड़ मच गई और 10 से अधिक बच्चे घायल हो गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bharat Bandh: Curfew continues in these places in MP-Rajasthan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sc st act, supreme court, bharat bandh, dalits protest, dalit issue, violence, कर्फ्यू, भारत बंद, mp, rajasthan, dalit, curfew, madhya pradesh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved