अजमेर। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का प्रदेश भर में विरोध लगातार किया जा रहा है। सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने अजमेर में प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि यदि इतिहास से छेड़छाड़ की गई तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर दोनों संगठनों द्वारा संजय लीला भंसाली का पुतला भी फूंका गया। भंसाली की निर्माणाधीन फिल्म पद्मावती में काल्पनिक रूप से रानी पद्मावती को अलाउद्दीन खिलजी की प्रेमिका बताए जाने से लोगो में नाराजगी है। जयपुर में फिल्म की यूनिट पर करणी सेना के हमले के बाद प्रदेश भर में संजय भंसाली के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हंै। अजमेर में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर भंसाली का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि भंसाली अपनी फिल्म के माध्यम से जन भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं और हिन्दू आस्थाओं के प्रतीकों के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की जा रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान प्रदर्शन में अजमेर विहिप के अध्यक्ष सरदार मल, विभाग मंत्री शशि प्रकाश, महानगर मंत्री लेखराज, बजरंग दल के महानगर संयोजक किशन शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गुजरात से अतीक अहमद को प्रयागराज ले जा रही यूपी पुलिस का काफीला कोटा से आगे निकला, ताथेड़ में कुछ देर रुकने के बाद रवाना... देखें तस्वीरें
सुषमा स्वराज की बेटी बंसुरी को दिल्ली भाजपा कानूनी प्रकोष्ठ की सह-संयोजक बनाया
ग्रेटर नोएडा : रिजर्व प्राइस से 3 गुना अधिक रेट पर 51.86 करोड़ में बिके आवासीय भूखंड
Daily Horoscope