• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

‘बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ’ अभियान की टीम ने सभी संस्थानों का किया सर्वे, उपायुक्त को सोंपी रिपोर्ट

Beti Bachao-Beti Padhao the survey of all institutions of the campaign team, reporting to the Deputy Commissioner Sonpi - Gurugram News in Hindi

गुरुग्राम । राज्य सरकार द्वारा गठित 2 सदस्यीय निरीक्षण टीम ने ‘बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से गुरुग्राम जिला के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों, प्राथमिक व सामुदायिक चिकित्सा केन्द्रो तथा स्कूलों का निरीक्षण किया। टीम के सदस्यों ने अपनी रिपोर्ट उपायुक्त हरदीप सिंह सोंपी को, टीम ने निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्रो, प्राथमिक व सामुदायिक चिकित्सा केन्द्रो तथा स्कूलों में साफ-सफाई व्यवस्था, शौचालयों की स्थिति, बच्चों को दिया जाने वाला खाना, लिंगानुपात दर तथा चिकित्सा केन्द्रों पर मरीज़ो को दी जाने वाली सुविधाओं का बारिकी से विश्लेषण किया। उन्होंने गुरुग्राम जिला में अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों को पहले की अपेक्षा कहीं अधिक सराहनीय पाया। यह टीम गत 6 फरवरी से गुरुग्राम जिला में निरीक्षण कार्य में जुटी हुई थी और आज इसने अपनी रिपोर्ट तैयार करके उपायुक्त को सौंपी है।

निरीक्षण टीम के सदस्य डा. हिमांशु ने महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी केंद्रों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि गुरु ग्राम जिला के आंगनवाड़ी केन्द्र नंबर-30 व 25 में बच्चों के लिए आंगनवाड़ी परिसर में उपलब्ध खाली जगह में मेथी ,पालक व धनिया भी उगाया गया है जोकि प्रदेश के अन्य आंगनवाड़ी केन्द्रो के लिए उदाहरण है। उन्होंने बताया कि इस दौरान बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की भी जांच की गई जो उत्तम गुणवत्ता का पाया गया। इसके अलावा, स्टोर में रखी गई खाद्य सामग्री भी जांच के दौरान ठीक पाई गई। बैठक में उपायुक्त के समक्ष आंगनवाड़ी केन्द्रों की फोटोग्राफ सहित प्रजैंटेशन भी दी गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त के समक्ष स्वास्थ्य विभाग के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीज़ो को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। निरीक्षण टीम की अन्य सदस्या डा. संगीता ने उपायुक्त को बताया कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर मरीज़ों की संख्या अधिक होने के बावजूद भी वहां पर मौजूद स्टॉफ द्वारा पूरी तत्परता से काम किया जा रहा था, जोकि सराहनीय है। प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं की प्रसुति के बारे में डाटा भी उपायुक्त के साथ सांझा किया गया।

गांव बादशाहपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की जहां साफ-सफाई व्यवस्था के लिए प्रशंसा की गई वहीं फरूखनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए संतोष जताया गया। टीम द्वारा गुरुग्राम के 7 राजकीय विद्यालयों का भी निरीक्षण किया गया है जिसमें शौचालयों की साफ- सफाई से लेकर, पेयजल की टंकियों के रख-रखाव, मिड-डे-मील की सामग्री आदि के बारे में विस्तृत जानकारी उपायुक्त को दी गई।

[@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]

[@ सावधान हो जायें अब भ्रस्ट अफसर]

यह भी पढ़े

Web Title-Beti Bachao-Beti Padhao the survey of all institutions of the campaign team, reporting to the Deputy Commissioner Sonpi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: eti bachao-beti padhao the survey of all institutions of the campaign team, reporting to the deputy commissioner sonp, gurgaon news, gurgaon news in hindi, gurgaon crime news, gurgaon political news, gurgaon business news, गुडगाँव खबर, गुडगाँव हिंदी न्यूज़, गुडगाँव हिंदी समाचार, हरियाणा ताजा समाचार, हरियाणा न्यूज़, गुडगाँव न्यूज़, गुडगाँव आज की खबर, गुडगाँव टुडे न्यूज़, गुडगाँव पब्लिक पोल, गुडगाँव ताजा समाचार, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, gurgaon news, real time gurgaon city news, real time news, gurgaon news khas khabar, , hindi news, gurgaon news, gurgaon news in hindi, real time gurgaon city news, real time news, gurgaon news khas khabar, gurugram news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved