जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गणेश चतुर्थी (5 सितंबर) के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए प्रदेश की खुशहाली की कामना की है। राजे ने अपने संदेश में कहा कि भगवान गणेश के पूजन से जीवन में आने वाली हर बाधा दूर होने के साथ ही सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है। इसीलिए हम किसी भी शुभ कार्य से पहले प्रथम पूज्य भगवान गणेश का स्मरण करते हैं। उन्होंने कहा कि गणेशोत्सव हमें सामाजिक समरसता बनाए रखने एवं सबको साथ लेकर चलने की प्रेरणा देता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर हमें माता-पिता व बड़ों का सम्मान करने का संकल्प लेकर उत्कृष्ट सामाजिक-सांस्कृतिक वातावरण तैयार करने में सहभागी बनना चाहिए।
शिक्षकों का राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शिक्षक दिवस (5 सितंबर) पर प्रदेश के सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि देश के पूर्व राष्ट्रपति शिक्षाविद् एवं दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाना हम सभी के लिए गर्व की बात है। शिक्षक विद्यार्थी के जीवन में ज्ञान का संचार कर राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की बुनियाद रखते हैं। हमारे जीवन निर्माण में माता-पिता के पश्चात सबसे महत्वपूर्ण योगदान शिक्षकों का होता है।
आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार,ED मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
संजय सिंह की गिरफ्तारी पीएम मोदी की घबराहट दिखाती है : केजरीवाल
सांसद संजय सिंह विपक्ष की सबसे सशक्त आवाज हैं : सौरभ भारद्वाज
Daily Horoscope