जयपुर।
राज्यपाल कल्याण सिंह, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं कांग्रेस
प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने मकर संक्रांति (14 जनवरी) के पर्व पर
प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
राज्यपाल ने प्रदेश
के सभी लोगों के सुखी व स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए अपने संदेश में कहा
है कि त्यौहार हमारे जीवन में उत्साह, ताजगी और उल्लास लाते हैं, इसलिए
त्यौहारों को मिल-जुल कर मनाना चाहिए ताकि पूरे समाज का वातावरण सुखद व
सौहाद्र्रपूर्ण बना रहे।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने संदेश
में कहा कि भगवान सूर्य की आराधना का यह पर्व जीवन में दान-पुण्य के महत्व
तथा जरूरतमंदों के सुख-दुख में भागीदार बनने की प्रेरणा देता है। फसल पकने
की खुशी से जुड़ा यह त्यौहार जीवन में सकारात्मक सोच के साथ सदैव कर्म के
पथ पर आगे बढऩे की भी प्रेरणा देता है।
मासूम पक्षियों का रखें ख्याल
मुख्यमंत्री
ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे जरूरतमंद व बेसहारा
लोगों की मदद करने का संकल्प लें। साथ ही, पतंग उड़ाते समय इस बात का ख्याल
अवश्य रखें कि मासूम पक्षियों तथा वाहन चालकों को नुकसान पहुंचाने वाले
मांझे से कोई तकलीफ न हो।
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope