कोटा। यहां होने वाली रजवाड़ा क्रिकेट लीग (आरसीएल) का दूसरा एडिशन ज्यादा रोमांचक रहने वाला है। खास बात यह है कि टैलेंट सर्च की कवायद टूर्नामेंट के बाद भी जारी रहेगी। लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कोटा के खिलाडिय़ों को बेहतर ट्रेनिंग के लिए इंग्लैंड और द. अफ्रीका भेजा जाएगा। इसका पूरा खर्चा आरसीएल प्रबंधन ही वहन करेगा। लीग मैनेजमेंट का मानना है कि विदेश में खेलने से खिलाडिय़ों को अलग-अलग मौसम व पिचों पर खेलने का अनुभव होगा, जो उनके कॅरियर के लिए फायदेमंद रहेगा। आरसीएल चेयरमैन आमीन पठान ने बताया कि प्रतियोगिता के श्रेष्ठ तेज गेंदबाजों को इंग्लैंड की क्रिकेट एकेडमी में भेजा जाएगा। वहां इंटरनेशनल स्तर के कोच उन्हें तराशेंगे। वहां उनकी फिटनेस पर भी फोकस किया जाएगा। रन अप, जंप, पेस, लाइन, लैंग्थ के बारे में अहम जानकारियां दी जाएगी। इसी प्रकार टूर्नामेंट के बाद बेस्ट 15 प्लेयर्स की टीम बनाई जाएगी। उसे साउथ अफ्रीका में होने वाली लिनासिया लीग में भाग लेने भेजा जाएगा। चयन के लिए एक ज्यूरी बनाई जाएगी। जो प्रदर्शन पर नजर रखेगी। छह फरवरी से शुरू होने वाली इस लीग के प्रमोशन के लिए स्टेडियम पर बड़ा बैलून फहराया गया। आमीन पठान ने बताया कि लीग समाप्त होने तक बैलून हवा में ही रहेगा। स्टेडियम पर घास की कटाई, पिच की देखरेख का काम जारी है। जयपुर से आए क्यूरेटर ने पिच का जायजा लिया। उधर, स्टेडियम की छत पर बेरिकेडिंग का काम भी चल रहा है। कोटा के साथ जयपुर और उदयपुर के सिनेमा हॉल में आरसीएल के प्रमोशन के लिए बनाए गए म्यूजिक वीडियो को दिखाया जा रहा है।
पीएम मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope