जयपुर। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउण्डेशन की ओर से शनिवार को रक्तदान जागरूकता रैली निकाली गई। रैली की शुरूआत मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद राम कुमार वर्मा ने मिशन का झण्डा लहराकर राजकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज, हल्दीघाटी मार्ग, प्रताप नगर से की गई।
इस अवसर पर वर्मा ने कहा कि रक्तदान मानव हित में सर्वोत्तम कार्य है। रैली में स्थानीय मुखी के.के. जोश्ी ने वर्मा का दुपट्टा पहनाकर किया। मिशन के प्रवक्ता दौलत राम माल्या ने बताया कि रैली में सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउण्डेषन के सदस्य, सन्त निरंकारी सेवादल के सदस्य व सैकड़ों निरंकारी श्रृ़द्धालुओं ने भाग लिया । सदस्यों ने रेैली के दौरान रक्त का महत्व बताते हुए रविवार को होने वाले रक्तदान षिविर में लोगों से मानवता के लिए रक्तदान करने की अपील की।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope