कोटा। शहर की बॉम्बे योजना में पानी की किल्लत को लेकर शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने जलदाय विभाग का घेराव किया। इस दौरान लोगों ने विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पानी की मांग उठाई। [@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]
लोगों का कहना है कि जलदाय विभाग ने बॉम्बे योजना में पानी की पाइप लाइन डालने के लिए जेसीबी से खुदाई की थी। इस दौरान एक पानी की पाइप लाइन फूट गई। उसे आज तक ठीक नहीं किया गया। पाइप लाइन में लकड़ी का गुट्टा लगा दिया। इससे बॉम्बे योजना में पानी की समस्या हो गई। लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पाइप लाइन का काम दुरुस्त नहीं किया गया लोग परिवार के साथ जलदाय विभाग के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।
आगे तस्वीरों में देखें...
भाजपा केवल विश्व की सबसे बड़ी पार्टी ही नहीं है बल्कि भारत की सबसे फ्यूचरिस्टिक पार्टी है : पीएम मोदी
यूपी पुलिस अतीक को लेकर गुजरात हुई रवाना, गैंगस्टर नेता को साबरमती जेल में ही क्यों रखा जा रहा है...अब आगे क्या होगा…यहां पढ़ें
अब सावरकर के पोते ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी
Daily Horoscope