बाड़मेर। खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल 3 व 4 सितंबर को जैसलमेर तथा बाड़मेर जिले के दौरे पर जाएं। विधायक के प्रवक्ता गजेंद्र चौधरी ने बताया की 3 सितंबर को बेनीवाल जैसलमेर जिले की भणियाणा तहसील मुख्यालय पर दोपहर को जाट समाज के सम्म्मेलन को संबोधित करेंगे। वहीं रात्रि में लोक देवता रामदेव जी के अवतरण स्थल काश्मीर मे होने वाले जागरण में भी शिरकत करेंगे। जबकि 4 सितम्बर को सुबह 9 बजे बाड़मेर के सर्किट हाउस मे जनसुनवाई कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे
केजरीवाल अब मनीष सिसोदिया व सत्येन्द्र जैन से लें इस्तीफा - दिल्ली बीजेपी
सीबीआई ने सिसोदिया के घर से जब्त किए जरुरी दस्तावेज और उपकरण
दिल्ली पहुंची तमिलनाडु से चली 'राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा', मशाल थामे कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी मिले
Daily Horoscope