जोधपुर। यहां माथुरादास माथुर अस्पताल में गुरुवार को दूसरी बार मधुमक्खियों ने हमला बोला। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। पूरा अस्पताल मधुमक्खियों के आतंक से कांप गया। लोग मधुमक्खियों के इस हमले से बचने का प्रयास करते हुए दिखे। हालांकि इस बारे में अभी तक किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। लोगों ने बताया कि अस्पताल में वाहन पार्किंग स्थल पर एक पेड़ पर बना छत्ता हिलने से मधुमक्खियां उडऩे लगीं। इस दौरान मरीज व उनके साथ आए परिजन घबरा गए। मधुमक्खियों का आतंक मच जाने से लोग खुद को बचाने के लिए यहां-वहां भागने लगे। अधिकांश लोग अपने वाहनों में जा दुबके। वहीं, कई ग्रामीण अपने कपड़ों को सिर पर ओढ़ कर मधुमक्खियों से खुद का बचाव करते दिखे। अस्पताल के बाहर हाथ ठेला वालों को भी खासी दिक्कतें हुईं और यहां बैठी महिलाएं अपनी ओढक़र से खुद को बचाने लगीं। कुछ महीने पहले भी यहां चील की छेड़छाड़ से मधुमक्खियों ने लोगों को काट लिया था।
[@ शादीशुदा सरपंच बना मजनूं, महिला के साथ बातचीत की ऑडियो हुई वायरल]
मध्य प्रदेश : रातापानी अभ्यारण्य टाइगर रिजर्व घोषित, पीएम मोदी ने पर्यावरण प्रेमियों के लिए बताया अद्भुत खबर
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर देश के मुस्लिम संगठन चुप क्यों : शाहनवाज हुसैन
मुझे समझ नहीं आ रहा है कि किसानों से वार्ता क्यों नहीं हो रही : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
Daily Horoscope