पाली। रायपुर-मारवाड़ में बिराटिया खुर्द के पास दो मोटर साइकिलों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बिराटिया खुर्द निवासी गेनाराम सीरवी (55) पुत्र पेमाराम सीरवी व गागाराम नायक उर्फ नौरत नायक (38) पुत्र मांगीलाल नायक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में पिन्टू नायक (25) पुत्र मोहनलाल नायक गंभीर घायल हो गया। जिसे ब्यावर रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार देवासियों की ढाणी के पास दोनों की बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई थी। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों कई फीट उछल कर सडक़ से दूर जा गिरे। हादसे में सिर पर गहरी चोट लगने से गागाराम व गेनाराम की मौके पर ही मौत हो गई तथा पिन्टू गंभीर घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही बिराटिया खुर्द सरपंच मीनू कंवर राठौड़ व राजकुमार सिंह सहित कई ग्रामीण बर अस्पताल पहुंचे तथा प्रशासनिक अधिकारियों को मृतक आश्रितों को मुआवजा दिलवाने की मांग की। इस दौरान ग्रामीण मृतकों के परिवार को सांत्वना देते नजर आए।
यह भी पढ़े :500 के नोट पर युवक की पिटाई,वीडियो वायरल
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया - मोदी
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope