झुंझुनूं । प्रदेश के गोपालन मंत्री अजयसिंह किलक ने बड़ा बयान दिया है और सरकार की ओर से गौशालाओं को दी जा रही सहायता के बारे में भी बड़ी जानकारी दी है। किलक ने श्री गोपाल गौशाला का दौरा किया और गौशाला के नवाचारों और प्रबंधन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि प्रदेश की गौशालाएं ना केवल आदर्श, बनें बल्कि आत्मनिर्भर भी बनें। [@ 5 लाख रुपए देकर लाई गई दुल्हन निकली लुटेरी, शादी के 6 दिन बाद भागी]
साथ ही गौशालाओं के हालातों को और अधिक सुधारने की दिशा में गौशाला में काम करने वाले गौसेवकों को नरेगा से जोडऩे का प्रस्ताव राज्य सरकार द्वारा भारत सरकार को भेजा जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि गोचर भूमियों को भी कोशिश की जा रही है गोचर भूमि गौशालाओं को चारा लगाने के लिए दे दी जाए। ताकि गौशालाओं की स्थितियों में सुधार हो सके। इस मौके पर किलक ने बताया कि अनुदान देने के मामले में भी कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। हाल ही में सरकार ने तीन महीने के अनुदान के रूप में गौशालाओं को 72 करोड़ रुपए की मदद दी है। इससे पहले किलक सहित खान मंत्री सुरेंद्रपालसिंह टीटी, सांसद संतोष अहलावत, अजा आयोग अध्यक्ष सुंदरलाल, विधायक शुभकरण चौधरी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष राजीवसिंह का गौशाला पहुंचने पर स्वागत किया गया।
केजरीवाल ने आवास नवीनीकरण विवाद पर पीएम मोदी से पूछा, अगर जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या आप इस्तीफा देंगे?
वसुंधरा समर्थकों की होने लगी घर वापसी, देवीसिंह भाटी समेत कई लोग हुए भाजपा में शामिल, कैलाश मेघवाल पर संशय बरकरार
सीएम ममता के साथ स्पेन यात्रा पर गए सौरभ गांगुली बोले : आजाद आदमी हूं, कहीं भी जा सकता हूं
Daily Horoscope