बठिंडा। राज्य स्तरीय ऊर्जा बचाओ दिवस के सम्बंध में आज थर्मल क्लोनी बठिंडा के आफिसर क्लब में समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि इंजीनियर के एल शर्मा निदेशक वितरण पीएचपीसीएल पटियाला थे।
इस अवसर पर कुछ दुकानदारों द्वारा बिजली बचाने के यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका निरीक्षण मुख्य अतिथि के एल शर्मा ने किया। उन्होंने कहाकि बिजली आज प्रत्येक व्यक्ति की जरूरत बन गई है तथा यह हमारे जीवन का जरूरी अंग है। इसकी बचत जरूरी है। शर्मा ने कहाकि अगर हम फालतू बिजली जलाने से बचेंगे तो वह बिजली किसी और जरूरतमंद के काम आयेगी। उन्होंने बिजली बचाने के उपायों बारे जानकारी दी। उन्होंने प्रदर्शनी में बिजली बचाने वाले सयंत्रों की सराहना की।
इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने विशेष तौर पर भाग लिया। बच्चों के पोस्टर मेकिंग मुकाबले करवाये गये, सरस्वति कान्वेंट स्कूल मौड मंडी के बच्चों ने ऊर्जा बचाने बारे स्किट पेश की। सुखमणी स्कूल लाल सिंह बस्ती के बच्चों ने कोरियोग्राफी व भंगड़ा पेश किया। सुखविंदर चेरीटेबल ट्रस्ट बठिंडा द्वारा नुक्कड़ नाटक पेश किया गया।
इस अवसर पर इंजीनियर कर्मचंद मुख्य अभियंता पटियाला, इंजीनियर महिन्द्र सिंह बराड़ मुख्य अभियंता वितरण पश्चिमी जोन , इंजीनियर विश्वकांत गर्ग मुख्य अभियंता थर्मल प्लांट बठिंडा, इंजीनियर जीवन कांसल अधीक्षक अभियंता वितरण बठिंडा जोन, इंजीनियर हरदीप सिंह सिधू अतिरिक्त अधीक्षक अभियंता वितरण मंडल बठिंडा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ताजमहल पर
क्यों पसरा है सन्नाटा, जानिए आप भी
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope