अभिषेक
मिश्रा, लखनऊ। अगर आपको फेसबुक पर कोई फ्रेंड रिक्वेस्ट आए वो भी खास तौर से गौरी मैम
की तो थोड़ा सतर्क रहिएगा। क्योंकि यदि यहां थोड़ा भी चूके तो आप ठगी का शिकार हो
सकते हैं। ऐसा ही एक मामला लखनऊ पुलिस के पास भी आया, जिसमें फेसबुक पर विदेशी महिला से हुई दोस्ती एक व्यक्ति को महंगी पड़ गई।
महिला ने मीठी बातों में पीड़ित को
फंसाकर 85 हजार पांच सौ रुपये ठग लिए। पीड़ित ने
आशियाना थाने में आरोपी महिला के खिलाफ आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। [@ बादल बहू की धमकी- इशारा किया तो जिंदा नहीं रहेंगे ‘आप’ नेता]
कई
सालों तक दुबई में काम करने वाले और मूलरूप से सिवान, बिहार
निवासी तारकेश्वर सिंह आशियाना के शहीद नगर में परिवार समेत रहते हैं। तारकेश्वर
के मुताबिक करीब छह माह पूर्व फेसबुक पर उनकी दोस्ती खुद का नाम जेएन स्टेली बताने
वाली महिला से हुई। आरोप है कि महिला ने बताया कि वह लंदन में रहती है। बातचीत के
दौरान तारकेश्वर की स्टेली से मित्रता हो गई और दोनों ने मोबाइल नंबर का
आदान-प्रदान कर लिया। 27 दिसंबर को स्टेली ने फोन कर दिल्ली पहुंचने की
बात कही। थोड़ी देर बाद स्टेली ने फोन कर बताया कि वह तारकेश्वर के नाम से व्यवसाय
के लिए साढ़े तीन लाख पाउंड का डिमांड ड्राफ्ट बनवा कर ले आ रही थी। दिल्ली
एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने मुझे पकड़ लिया है। इतना बोलते हुए स्टेली ने
कथित कस्टम अधिकारी को फोन दे दिया। खुद को अधिकारी बता रहे व्यक्ति ने 85,500 रुपये
जुर्माने के तौर पर जमा करने को कहा।
आरोपियों ने तारकेश्वर को एसबीआई के खाते में
रुपये जमा करने को कहा, जिस पर पीड़ित ने रुपये जमा करा दिए। थोड़ी देर बाद
खुद को एंटी टेररिस्ट विभाग का नाम लेकर एक व्यक्ति ने तारकेश्वर को फोन किया। फोन
करने वाले ने कहा कि इंग्लैंड से आई स्टेली के पास कोई आइडी नहीं है। स्टेली को
गिरफ्तार कर लिया गया है। जुर्माने के तौर पर डेढ़ लाख रुपये जमा करने होंगे। यह
सुनकर तारकेश्वर को ठगे जाने का एहसास हुआ।
सरकार का आरोप राइट टू हेल्थ बिल के बारे में डॉक्टर फैला रहे हैं भ्रम, रेजिडेंट्स के साथ वार्ता, मांगे मानीं, काम पर लाैटेंगे
रामनवमी पर भक्तों की भीड़ : अयोध्या में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा राम जन्मोत्सव, पटना में तैयार हुए 20000 किलो लड्डू
उम्रकैद की सजा के बाद गैंगस्टर अतीक अहमद सुरक्षित पहुंचा साबरमती जेल
Daily Horoscope