पाली। नागौर के अंतरराज्यीय बावरी गैंग ने ही दो नवम्बर की रात को टेवाली व सोनाई मांझी गांव के अटल सेवा केन्द्र से 48 सोलर बैटरियां चुराई थी। पुलिस ने आरोपितों को नामजद कर लिया है। नागौर पुलिस की सहायता से पाली पुलिस उनको गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है। पुलिस के अनुसार नागौर जिले के गंगराणा (मेड़ता सिटी) निवासी हातीराम बावरी व गोटन (मेड़ता सिटी) थाने का हिस्ट्रीशीटर उगमराज बावरी चोर अंतरराज्यीय चोर गिरोह चलाते हैं। इस गैंग ने नकबजनी व बैटरियां चोरी की सैकड़ों वारदात जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, बीकानेर क्षेत्र में की है। चुराई गई बैटरियों को बदमाश जैसलमेर क्षेत्र में दलाल के जरिए बेचते हैं। दो अक्टूबर की रात को आरोपित ट्रक व एक छोटा वाहन लेकर पाली जिले में आए थे। दो गुटों में बंटकर इन्होंने सोनाई मांझी गांव के अटल सेवा केन्द्र से 25 व टेवाली अटल सेवा केन्द्र 23 बैटरियां चुराई थी। तीन अक्टूबर की अलसुबह आरोपित फरार होने की फिराक में थे। संदिग्ध नजर आने पर सोजत पुलिस ने उनका पीछा किया। बोयल गांव की सरहद में कच्चे मार्ग पर आरोपितों का ट्रक फंस गया तो वे ट्रक छोड़ कर फरार हो गए थे। जो सोजत पुलिस के कब्जे में है।
यह भी पढ़े :अनारकली तो नहीं, यहां शराब को ही दीवार में चुनवाया
यह भी पढ़े :ज़िला महिला अस्पताल से ग़ायब होते हैं
मरीज़, आप भी पढ़ें क्या है माजरा ?
केजरीवाल अब मनीष सिसोदिया व सत्येन्द्र जैन से लें इस्तीफा - दिल्ली बीजेपी
सीबीआई ने सिसोदिया के घर से जब्त किए जरुरी दस्तावेज और उपकरण
दिल्ली पहुंची तमिलनाडु से चली 'राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा', मशाल थामे कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी मिले
Daily Horoscope