चंडीगढ़। बरनाला परिवार ने एक बार फिर शिरोमणि अकाली दल का दामन थाम लिया है। उनकी यह वापसी सुखबीर सिंह बासल ने करवाई है। करीब छह वर्ष पूर्व बरनाला परिवार अकालियों से अलग हुआ था। रविवार को बरनाला परिवार अपने समर्थकों के साथ अकाली दल में सम्मलित हुआ। उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने बरनाला परिवार व पूर्व मंत्री बलदेव सिंह मान को शिअद में शामिल किया। पूर्व मुख्यमंत्री सुरजीत सिंह बरनाला का पिछले दिनों निधन हो गया था। पंजाब विधानसभा चुनाव में इसे शिअद के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। स्थानीय सुनाम रोड पर मौजूद कैलीफोर्निया पैलेस में आयोजित समारोह में बरनाला परिवार की सुरजीत कौर बरनाला, पूर्व विधायक गगनजीत सिंह बरनाला, उनके पुत्र सिमरप्रताप सिंह बरनाला के अलावा बलदेव मान को डिप्टी सीएम सुखबीर बादल ने अकाली दल में शामिल किया। [@ तीन पार्टियों ,दो मुख्यमंत्रियों और एक पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा का प्रश्न बना चुनाव ] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया, CRPF ने एयर ट्रांजिट की अनुमति नहीं मांगी, जानें
पुलवामा आतंकी हमले पर रॉ के पूर्व प्रमुख ने कहा, कहीं न कहीं सुरक्षा में चूक
पुलवामा आतंकवादी घटना के बाद घबराई पाक सरकार, दे रही है ये जवाब, देखें
Daily Horoscope