दौसा । शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों ने लोंगों की नींद हराम कर दी हैं। जरा सा घर सूना क्या छोड़ा चोर आप के घर को निशाना बना लगें। लगातार हो रही चोरी की इन घटनाओं को पुलिस रोकने में पूरी तरह से नाकाम शाबित हो रही हैं। लगातार हो रही चोरियों की घटनाओं के क्रम में बिती रात सूने पड़े दो मकानों में चोर ताला कुन्दी तोड कर हजारों की नगदी व सामान चुरा कर ले गये। घटना रामननगर कालोनी भरतपुर बाईपास के समीप कालोनियों की हैं। मकान मालिक जब दो पहर को घर पहुंचे को पता चला कि चोर अपना काम पूरा कर चुके हैं। सूचना कोतवाली थाना पुलिस को भी दी गई हैं।
रैंप पर सोनम कपूर ने बिखेरा जलवा
मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है, गांधी किसी से माफी नहीं मांगता - राहुल गांधी
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेस में गलत बयानी की और विषय पर कुछ नहीं बोला - भाजपा
पीएम मोदी ने बेंगलुरु में बहुप्रतीक्षित व्हाइटफील्ड मेट्रो लाइन का किया उद्घाटन..देखे तस्वीरें
Daily Horoscope