फतेहाबाद। जिले की टोहाना विधानसभा के विधायक एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला बुधवार सुबह-सुबह साइकिल पर सवार होकर शहर का हाल जानने निकले। इस दौरान डीएसपी रविंद्र सिंह तोमर, तहसीलदार नवदीप नैन व अन्य अधिकारियों, पार्षदों के अलावा शहर के गणमान्य लोग भी उनके साथ थे। बराला ने बाजारों में दुकानदारों और शहरवासियों ने उनकी परेशानियों की जानकारी ली और मौके पर ही अधिकारियों को उनके समाधान के संबंध में व्यापक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने रेलवे रोड स्थित एसबीआई व पीएनबी में जाकर बैंक प्रबंधकों व आमजन से नोटबंदी के बाद के हालात की जानकारी ली। बराला सुबह 9.30 बजे भाजपा कार्यालय से अधिकारियों व पार्षदों के दल के साथ साइकिल पर सवार होकर निकले। वे बस स्टैंड रोड से होते हुए बराड़ चौक, रतिया रोड, कोर्ट रोड होते हुए मेन बाजार पहुंचे। यहां से उन्होंने रेलवे रोड़, कल्पना चावला पार्क मोड से होते हुए चंडीगढ़ रोड व कैंची चौक होते हुए शहर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रास्ते में जगह-जगह रुककर लोगों से उनकी समस्याएं पूछीं। उन्होंने बाजारों में दुकानदारों व शहरवासियों से भी उनकी समस्याओं की जानकारी ली।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज
गंगोत्री से गंगा सागर तक स्वच्छ हो गई गंगा : गजेंद्र सिंह शेखावत
जूनियर वर्ल्ड कप शूटिंग में धनुष श्रीकांत ने भारत के लिए तीसरा गोल्ड जीता
पहलवानों ने रेलवे की ड्यूटी ज्वाइन की, साक्षी ने प्रदर्शन से हटने की खबरों का खंडन किया
Daily Horoscope