मियामी। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फ्लोरिडा के मतदाताओं से डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को चुनने का आग्रह किया है। ओबामा ने रविवार को मध्य फ्लोरिडा में स्थित ओसेओला हेरिटेज पार्क के बेसबॉल स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, हमने (डेमोक्रेट्स) आठ साल पूर्व जो शुरू किया था, उसे पूरा करने में मदद करें।
सामचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ओबामा ने कहा, अगर हम यह चुनाव नहीं जीत पाए, तो पिछले आठ वर्षो में जो भी तरक्की हुई है, वह व्यर्थ चली जाएगी। और हम यह चुनाव तभी जीत पाएंगे, अगर हम फ्लोरिडा को जीत पाए। उन्होंने कहा कि फ्लोरिडा में जीतने की स्थिति में हिलेरी ट्रंप पर अपनी बढ़त को मजबूत कर पाएंगी। उन्होंने कहा, इसलिए इस सप्ताह, इन अगले दो दिनों में हमें इस पर अपने दिल से सोचना है क्योंकि इस पर हमारा भविष्य निर्भर करता है।
यह भी पढ़े :जब ISIS आतंकियों के साथ कमरे में फंस गईं सात लड़कियां...
यह भी पढ़े :RJ से छेड़खानी, कहा अब इलाहाबाद में काम नहीं करूंगी, DM ने रोका, SEE PIC
पीएम मोदी ने राज्यों से दुनिया भर में '3 टी' को बढ़ावा देने को कहा, क्या है कि 3 टी, यहां पढ़ें
राष्ट्रमंडल खेल - विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने मुक्केबाजी में जीता स्वर्ण पदक
भाजपा-शिवसेना का महाराष्ट्र में 'मिशन 48', मुख्यमंत्री ने कहा-बहुत जल्द होगा मंत्रिमंडल का गठन
Daily Horoscope