जालंधर। बैंस ब्रदर्स बिना बताए चले गए इस बात का मलाल है पर फिर भी मेरी उनको शुभकामनाएं। यह कहना है अकाली दल छोडक़र नवजोत सिंह सिधु के फ्रंट के साथ जुड़े परगट सिंह का। मंगलवार को सिंह ने कहा कि राजनीति में हर किसी की अपनी मर्जी होती है पर अगर वो बता कर जाते तो अच्छा लगता । उन्होंने कहा कि वह स्वयं बुधवार को नवजोत सिंह सिद्धूु से मिलने वाले हैं । फिर तय होगा की आगे क्या करना है । जालंधर छावनी की सीट अकाली दल द्वारा सरबजीत सिंह मक्कड़ को दिए जाने पर उन्होंने कहा कि अकाली दल की इमेज पहले ही खऱाब यही और अब उन्होंने यह सीट सरबजीत मक्कड़ को देकर और गलती की है ।
RBI ने शादी वाले घरों के लिए 2.50 लाख निकालने पर रखी ये 7 शर्तें
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
मुकेश अंबानी दुनिया के 9वें सबसे अमीर, अडाणी 23वें नंबर पर
Daily Horoscope