धौलपुर। जिले की विशेष न्यायालय डकैती प्रभावित क्षेत्र ने एएसआई बाबूलाल की हत्या के मामले में सुनवाई कर धौलपुर जेल में बंद कुख्यात दस्यु जगन सिंह गुर्जर को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है।
एडवोकेट ओमवीर सिंह ने बताया कि धौलपुर जिले के बाड़ी थाना इलाके के बरहना के जंगलों में वर्ष 2004 में दस्यु जगन सिंह गुर्जर की गैंग से पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में एएसआई बाबूलाल की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने दस्यु जगन सिंह गुर्जर को आरोपी मान कर अनुसंधान शुरू किया। इस मामले में विशेष न्यायाधीश ने सभी गवाहों को सुनने के बाद शनिवार को फैसला सुनाते हुए दस्यु जगन सिंह को संदेह का लाभ देते बरी कर दिया है। विशेष न्यायाधीश ने फैसले में यह भी तथ्य दिया कि पुलिस द्वारा अनुसंधान सही नहीं किया गया और गवाहों में विरोधाभास था। दस्यु जगन सिंह गुर्जर आत्म समर्पण के बाद इस समय धौलपुर जेल में बंद है। पूर्व में दस्यु जगन सिंह को धौलपुर जेल से सेवर जेल में भी स्थानांतरित किया था।
कोर्ट ने दिया ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को सील करने का आदेश, सीआरपीएफ तैनात
देश कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंतित, आंसू गैस के गोले दागना गलत: केजरीवाल
ओवैसी और महबूबा मुफ्ती को फिर से पढ़ना चाहिए इतिहास - केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
Daily Horoscope