श्रीनगर। बांदीपुरा सेक्टर में मंगलावर सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन आतंकियों के पास भी 2000 के नए नोट बरामद किए गए है।
उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा सेक्टर में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों और
आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है। जिसमें दो आतंकियों को मार गिराया
है। यहां के हंजन गांव के रिहायशी इलाके में आतंकियों के छुपे होने की
खबर मिली थी, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ खत्म हो चुकी है लेकिन सेना ने इसके बाद से पूरे इलाके में सर्च अभियान शुरू किया है। सेना को आशंका है कि यहां पर कुछ और आतंकी भी छिपे हो सकते हैं, लिहाजा यहां पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
वहीं लाइन ऑफ कंट्रोल के पास आरएस पुरा सेक्टर में सेना ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को भी मार गिराया है।
दरअसल नोटबंदी से बदली परिस्थितियों के बाद आतंकियों में भी हताशा फैल चुकी है। राज्य में जगह-जगह पर होने वाली पत्थरबाजी की घटनाएं पूरी तरह से बंद हो गई हैं।
इसकी वजह पत्थरबाजों को देने के लिए नए नोटों का न होना भी है। यही वजह है कि वादी में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। बाजारों में रौनक एक बार फिर से लौट रही है। सडक़ों पर भी निजी वाहनों की आवाजाही दिखाई दे रही है।
दूसरी ओर सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हो रही सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं बदस्तूर जारी हैं।
वहीं कई चौकियों को भी नष्ट कर दिया गया है। लेेकिन पाकिस्तान की ओर से हो रही भारी गोलाबारी की वजह से सीमा से सटे गांवों में दहशत का माहौल व्याप्त है। कुछ लोग अपना घर छोडक़र दूसरी जगहों पर जाने के लिए मजबूर हैं।
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें
सजा-ए-मौत पाने वाला राजस्थान का शख्स आज होगा रिहा, घटना के वक्त नाबालिग होने के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने दिए रिहाई के आदेश
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान की आज पेशी, उमेशपाल अपहरण कांड का होगा फैसला
एनर्जी ड्रिंक का आनंद लेते अमृतपाल की सेल्फी वायरल
Daily Horoscope