• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कुख्यात सट्टोरिये झंवर बंधू चार दिन के रिमांड पर

Bandhu infamous four-day remand Sttoriye - Bikaner News in Hindi

बीकानेर। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट सट्टेबाजी के साथ अण्डरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गिरोह से कारोबारी ताल्लुक रखने वाले कुख्यात सट्टोरिए बंधूओं शिव झंवर और रामलाल झंवर को पुलिस ने पूछताछ के लिये चार दिन के रिमांड पर लिया है। सूत्रों की मानें तो दोनों अब तक बीकानेर में करीब दर्जनभर ऐसे बुकियों के नाम उजगार किये गये है जो इनके गिरोह से जुड़े है। इनमें नाम उजगार होने के बाद पुलिस की विशेष टीमें दर्जनभर सट्टोरियों की सगरर्मी से तलाश में जुटी हुई है, उनकी तलाश में पुलिस की टीमों ने गुरूवार की देर रात गंगाशहर में कई जगहों पर दबिश दी। बताया जाता है कि पुलिस कार्यवाही की भनक लग जाने के बाद बीकानेर के ज्यादात्तर नामी बुकी भूमिगत हो गये है , और कार्यवाही से बचाव के लिये सियासी नेताओं की सिफरिशें लगा रहे है।
वहीं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.अमनदीप सिंह ने दावा किया है बीकानेर में क्रिकेट सट्टेबाजी के अंतरर्राष्ट्रीय काले कारोबार का जड़ से खात्मा करने के लिये कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। गौरतलब है कि पुलिस ने बुधवार की रात सघन कार्यवाही कर नोखा निवासी सगे भाई रामलाल झंवर उर्फ आरएल शिव झंवर उर्फ प्रेम को गिरफ्त में लिया जो बड़े क्रिकेट बुकी हैं और पार्टनर हैं। इन लोगों ने संगठित गिरोह बना रखा है और क्रिकेट सट्टे से हासिल रुपयों से हवाला का कारोबार करते हैं। इन लोगों के तार पाकिस्तान, दुबई के सटोरियों से संबंध हैं और वहां हवाला के जरिये करोड़ों रुपयों का कारोबार किया हैं। इसके अलावा इन्होंने एलआर एकाउंट से देश के बाहर ट्रांजेक्शन किया। पुलिस ने गिरफ्त में आये दोनों आरोपियों शिव झंवर और उसके भाई रामलाल झंवर उर्फ एलआर को शुक्रवार अपरान्ह न्यायालय में पेश किया, जहां शिव झंवर ने वकील के मार्फत शारारिक हालत गंभीर होने का हवाला देकर जमानत याचिका भी दायर की, लेकिन न्यायालय ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए जमानत याचिका नांमजूर कर दी,पुलिस ने दोनों के लिये सात दिन का रिमांड मांगा था लेकिन न्यायालय ने चार दिन की रिमांड स्वीकार किया।



यह भी पढ़े :UP BJP अध्यक्ष की बेटी के पास 2000 की नोटो का बंडल कैसे पहुंचा, जानिए वायरल फोटो का सच

यह भी पढ़े :27 दिन तक इन रास्तों पर ट्रेन नहीं चलेंगी

यह भी पढ़े

Web Title-Bandhu infamous four-day remand Sttoriye
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bandhu, infamous , four-day, remand, sttoriye, bikaner, rajasthan hindi news , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bikaner news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved