जयपुर। कृषि देवता भगवान बलरामजी की जयंती भाद्रपद पष्ठमी, बुधवार को हर्षोल्हास से मनाई गई। इस अवसर पर भारतीय किसान संघकी ओर से आयोजित शोभायात्रा कार्यक्रम में ध्वजा बैनरों के साथ बड़ी सं या में किसान, ग्रामीण एवं अन्य वर्ग के लोग शोभायात्रा में शामिल हुए। कार्यक्रम में सांसद रामरचण बोहरा सहित अनेक गणमान्य लोगों व जनप्रतिनिथियों ने हिस्सा लिया। जयंती पर लोगों ने भजनों की धुनों एवं ढपली की थाप पर नाचते गाते उत्साहित महिला पुरूषों एवं बच्चों ने शौभायात्रा को चार चांद लगा दिए। यात्रा जोतड़ावाला परमसुखदास महाराज के आश्रम में पहुंची जहां पर यात्रा समारोह में परिवर्तित हो गई। समारोह में 20 झांकियां निकाली गई और भगवान बलराम का जलाभिषेक किया गया। समारोह में हल एवं जैविक कृषि करने वाले किसानों के अलावा होनाहार छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। सांसद रामचरण बोहरा ने समारोह में संत परमसुखदास महाराज गौशाला ग्राम जोतवाड़ावाला को सांसद कोष से 10 लाख रूपए देने की घोषणा।
दिल्ली हाईकोर्ट ने आप सरकार की डोर-टू-डोर डिलीवरी राशन योजना पर लगाई रोक
सीबीआई के रडार पर कार्ति चिदंबरम की जोर बाग संपत्ति, सीए को 4 दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा गया
पंजाब को लेकर भाजपा का बड़ा प्लान- सुनील जाखड़ के आने से मिलेगी मदद
Daily Horoscope