आसींद । उपखंड के बदनोर ग्राम में स्थित आदर्श बाल विद्या मंदिर के अभिभावक सम्मेलन एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में राज्य के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया एवं शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने शिरकत की। इस मौके पर भीलवाड़ा जिले के सांसद सुभाष बहेडिया एवं राज्य के मुख्य सचेतक कालूराम गुर्जर , विधायक वि_ल शंकर अवस्थी, जिला प्रमुख रामचंद्र सेन एवं आसींद क्षेत्रीय विधायक रामलाल गुर्जर ने समारोह में शिरकत की इस मौके पर श्रमण संघ महामंत्री सोभाग्य मुनि कुमुद ने भी शिलान्यास समारोह में उपस्थित थे।
मंत्री देवनानी ने कहा कि हर ग्राम पंचायत पर आदर्श विद्यालय की बात कही तथा इतिहास में महाराणा प्रताप को महान बताया उन्होंने कहा मेरे मन में एक कसक है जिसके चलते मेरे अकबर को महान नहीं पढऩे दूंगा महान महाराणा प्रताप है, वही गृहमंत्री कटारिया ने बताया कि आदर्श विद्या मंदिर में पढऩे वाले बालक बालिकाओं में संस्कार की भावनाएं एवं देशभक्ति की भावना जागृत होती है जिसके चलते आगे चल कर अपने देश का नाम रोशन करते हैं तथा समाज में उनका नाम होता है मैं भी आज जो भी हूं मैं इसी की बदौलत हूं मैं भी आदर्श विद्या मंदिर में अध्यापक के पद पर रहते हुए छात्रों को अध्यापन करवाता था।
यह भी पढ़े : रस्म की पाबंदी के बावजूद बैंक पहुंची दुल्हन, पर नहीं मिले ढाई लाख रुपए
यह भी पढ़े : अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़ी पांच हजार साल पुरानी परंपरा ! SEE PICS
केजरीवाल ने आवास नवीनीकरण विवाद पर पीएम मोदी से पूछा, अगर जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या आप इस्तीफा देंगे?
वसुंधरा समर्थकों की होने लगी घर वापसी, देवीसिंह भाटी समेत कई लोग हुए भाजपा में शामिल, कैलाश मेघवाल पर संशय बरकरार
सीएम ममता के साथ स्पेन यात्रा पर गए सौरभ गांगुली बोले : आजाद आदमी हूं, कहीं भी जा सकता हूं
Daily Horoscope