टोंक। विवेकानन्द पब्लिक स्कूल में शनिवार को गणेश चतुर्थी पर्व व शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विवेकानन्द शिक्षा समिति के संस्थापक सचिव रमेश काला एवं हिन्दी माध्यम के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। बाल गणेश की वेशभूषा में सजे बच्चे ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की।
विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बाल गणेश की वेषभूषा में आकर्षक व मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन बच्चों द्वारा किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आदर्श शिक्षक का वेष धारण कर कक्ष में शिक्षण कार्य किया एवं बच्चों द्वारा शिक्षकों को ग्रीटिंग व गिफ्ट दिये गये। अंग्रेजी माध्यम की प्रधानाचार्या मोनिका काला ने बच्चों को गणेश चतुर्थी व शिक्षक दिवस के बारे में जानकारी दी।
निदेशक रमेश काला ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस (5 सितम्बर) को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। शिक्षक समाज का दर्पण होता है जो कि समाज को सही मार्गदर्शन देते हुए देश की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। शिक्षक समानता का भाव रखते हुए बच्चों को संस्कारित शिक्षा प्रदान करें। संस्कारयुक्त शिक्षा से ही बालक का सर्र्वांगीण विकास सम्भव भारत के स्वाधीनता आन्दोलन के दिनों में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने गणेषोत्सव का उपयोग समाज को संगठित कर जनता में एकता और साहस का संचार करने के लिए किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य पंकज शर्मा, इजि. विवेक काला, रामनारायण बैरवा, रमेष तिवारी, नीरज शर्मा, जहीर अहमद, सुनित कुमार जैन, हेतराज महावर, पवन महावर, नीरज निमावत, सन्तोष कपूर, सबिहा बानो, सीमा बानो, आषारानी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope