गुरदासपुर। राज्य सभा मेम्बर और पूर्व प्रधान पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रताप
सिंह बाजवा की तरफ तरफ से आज पठानकोट और गुरदासपुर के सरहदी इलाको में लोगो से मुलाक़ात की। बाजवा ने कहा की पंजाब की सरहद
में कोई जंग का माहौल नहीं बना हुआ है । पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश
सिंह बादल सरहद पर बसे लोगों को बिना वजह परेशान कर रहे है और बाजवा ने कहा
कि मुख्या मंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पंजाब के लोगों को बेवक़ूफ़ बनाने
में पीएचडी की है।
सरहदी इलाक़ों को ख़ाली करवाने के आदेश पर अब राजनीति गरमा गयी है।
आज पठानकोट और गुरदासपुर के वह गाँव जो भारत पाकिस्तान की सरहद पर है उन
इलाक़ों में राज्य सभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा की तरफ़ से दौरा किया गया। वहाँ बसे लोगों से मुलाक़ात की, बाजवा का कहना था की सरहद के
गाँव के लोगों को घर छोड़ कर जाने के लिए कहना ग़लत फ़रमान है । किसानो की फ़सल तैयार है और अब कटाई का समय है। वह अपनी बच्चों की तरह
पाली मेहनत कर त्यार फ़सल को कैसे छोड़ कर पीछे हटें। बाजवा ने राज्य सरकार
के इस आदेश को ग़लत बताते हुए कहा की एक तो कोई जंग का माहौल नहीं है ।
दूसरा इन लोगों को घर छोड़ कर जाने की कोई इंतज़ाम सही
ढंग से नहीं किए हुए ।
वहीं इसके साथ ही आज लुधियाना में एक किसान की तरफ़ से
अपने छोटे से बच्चे को साथ लेकर की आत्महत्या की घटना पर अफ़सोस जताते हुए
प्रताप सिंह बाजवा ने कहा की आज पंजाब का किसान मजबूर हो आत्महत्या कर रहा
है । राज्य सरकार के पास कोई जवाब नहीं है प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब के
मुख्या मंत्री प्रकाश सिंह बादल से अपील की की वह पंजाब के किसान के
क़र्ज़ माफ़ी की फ़रियाद लेकर देश के प्रधानमंत्री से मिले और कांग्रेस
पार्टी भी उनके साथ इस मुदे पर इकजुट होकर उनका साथ देगी ।
ट्रंप का G7 की बैठक से जल्दी निकलने से इनकार, मैक्रों को बताया 'पब्लिसिटी चाहने वाला'
यूपी विधानसभा चुनाव इंडिया गठबंधन के साथ लड़ेंगे : अखिलेश यादव का ऐलान
अश्विनी वैष्णव ने मानेसर में भारत के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन किया
Daily Horoscope