• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सऊदी नागरिक समेत पांचों को मिली जमानत, एजेंसियों ने की थी पूछताछ

Bail to Five including Saudi Citizen, agencies had questioned - Jaisalmer News in Hindi

जैसलमेर। सीमावर्ती जिले के सम सेंड ड्यून्स क्षेत्र में अवैध रूप से सेटेलाइट फोन (थूरिया) का इस्तेमाल करने के आरोपित सऊदी अरब के नागरिक सालेह नसीर और उसके चार भारतीय नागरिक साथियों को पुलिस ने दो इस्तगासे दायर कर न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय ने उन्हें जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। इससे पहले इन पांचों से एजेंसियों ने संयुक्त पूछताछ की। इसमें उनके हाथ कुछ और विशेष बात नहीं लगी। आखिरकार पुलिस ने दो इस्तगासे दायर करने का निर्णय लिया। जानकारी के अनुसार संयुक्त पूछताछ के बाद सऊदी नागरिक के खिलाफ बिना पूर्वानुमति सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल किए जाने का मामला दर्ज किया गया तथा उसके साथ जैसलमेर आए चार भारतीय नागरिकों के विरुद्ध बाहरी व्यक्तियों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र की सीमाओं का उल्लंघन करने से संबंधित प्रकरण तैयार किया गया। इस तरह से दो अलग-अलग इस्तगासे बनाकर सभी पांच जनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उन्हें जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। पुलिस के अनुसार सऊदी राजकुमार का पीए बताने वाला सालेह सऊदी राजघराने का सदस्य अवश्य है। बता दें कि बीते सोमवार की मध्यरात्रि के बाद सम थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सम सेंड ड्यून्स के एक रिसोर्ट में ठहरे सऊदी नागरिक को सेटेलाइट फोन का उपयोग करते हुए पकड़ा था। कार्रवाई के दौरान विदेशी नागरिक के साथ चार अन्य भारतीय नागरिकों को भी दस्तयाब किया गया। पुलिस को सालेह ने सऊदी अरब के प्रिंस का पीए बताया और कहा कि आगामी दिनों में प्रिंस जैसलमेर भ्रमण पर आने वाले हैं, इसके मद्देनजर वह यहां व्यवस्थाओं के सिलसिले में पहुंचा है। दरअसल, सेटेलाइट फोन के इस्तेमाल से सुरक्षा एजेन्सियों के राडार में आया कि किसी विदेशी सेटेलाइट फोन का उपयोग सम क्षेत्र में कहीं हो रहा है। जिले के सम थाना ने इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक कैम्प में ठहरे सऊदी अरब के नागरिक को सेटेलाइट फोन के साथ हिरासत में लिया। पकड़े गए अरबी नागरिक के साथ 4 भारतीय नागरिक भी शामिल थे, जिनमें 2 जोधपुर और 2 उत्तरप्रदेश के निवासी हैं। इस बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीना ने बताया कि सऊदी अरब के नागरिक को थूरिया मोबाइल सेट का उपयोग बिना लाइसेंस के करने के आरोप में पकड़ा गया था, जबकि अन्य 4 भारतीय नागरिकों के खिलाफ प्रतिबंधित क्षेत्र में भ्रमण का आरोप है। इस संबंध में दोनों मामले न्यायालय के विचाराधीन हैं। इस संबंध में पुलिस कानूनी प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई कर रही है।

[@ गर्ल्स के उत्साह, उमंग और उत्सव में खिली दिल की धडक़न]

[@ 2017 बजट की बड़ी बातें पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Bail to Five including Saudi Citizen, agencies had questioned
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bail, including, saudi arab, citizen, agencies, questioned, jaisalmer, news of jaisalmer, news of dholpur, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, jaisalmer news, jaisalmer news in hindi, real time jaisalmer city news, real time news, jaisalmer news khas khabar, jaisalmer news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved