जैसलमेर। सीमावर्ती जिले के सम सेंड ड्यून्स क्षेत्र में अवैध रूप से सेटेलाइट फोन (थूरिया) का इस्तेमाल करने के आरोपित सऊदी अरब के नागरिक सालेह नसीर और उसके चार भारतीय नागरिक साथियों को पुलिस ने दो इस्तगासे दायर कर न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय ने उन्हें जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। इससे पहले इन पांचों से एजेंसियों ने संयुक्त पूछताछ की। इसमें उनके हाथ कुछ और विशेष बात नहीं लगी। आखिरकार पुलिस ने दो इस्तगासे दायर करने का निर्णय लिया। जानकारी के अनुसार संयुक्त पूछताछ के बाद सऊदी नागरिक के खिलाफ बिना पूर्वानुमति सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल किए जाने का मामला दर्ज किया गया तथा उसके साथ जैसलमेर आए चार भारतीय नागरिकों के विरुद्ध बाहरी व्यक्तियों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र की सीमाओं का उल्लंघन करने से संबंधित प्रकरण तैयार किया गया। इस तरह से दो अलग-अलग इस्तगासे बनाकर सभी पांच जनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उन्हें जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। पुलिस के अनुसार सऊदी राजकुमार का पीए बताने वाला सालेह सऊदी राजघराने का सदस्य अवश्य है। बता दें कि बीते सोमवार की मध्यरात्रि के बाद सम थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सम सेंड ड्यून्स के एक रिसोर्ट में ठहरे सऊदी नागरिक को सेटेलाइट फोन का उपयोग करते हुए पकड़ा था। कार्रवाई के दौरान विदेशी नागरिक के साथ चार अन्य भारतीय नागरिकों को भी दस्तयाब किया गया। पुलिस को सालेह ने सऊदी अरब के प्रिंस का पीए बताया और कहा कि आगामी दिनों में प्रिंस जैसलमेर भ्रमण पर आने वाले हैं, इसके मद्देनजर वह यहां व्यवस्थाओं के सिलसिले में पहुंचा है। दरअसल, सेटेलाइट फोन के इस्तेमाल से सुरक्षा एजेन्सियों के राडार में आया कि किसी विदेशी सेटेलाइट फोन का उपयोग सम क्षेत्र में कहीं हो रहा है। जिले के सम थाना ने इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक कैम्प में ठहरे सऊदी अरब के नागरिक को सेटेलाइट फोन के साथ हिरासत में लिया। पकड़े गए अरबी नागरिक के साथ 4 भारतीय नागरिक भी शामिल थे, जिनमें 2 जोधपुर और 2 उत्तरप्रदेश के निवासी हैं। इस बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीना ने बताया कि सऊदी अरब के नागरिक को थूरिया मोबाइल सेट का उपयोग बिना लाइसेंस के करने के आरोप में पकड़ा गया था, जबकि अन्य 4 भारतीय नागरिकों के खिलाफ प्रतिबंधित क्षेत्र में भ्रमण का आरोप है। इस संबंध में दोनों मामले न्यायालय के विचाराधीन हैं। इस संबंध में पुलिस कानूनी प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई कर रही है।
दुनिया के ध्रुवीकरण की दिशा नया भारत तय करता है : सीएम योगी
देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, 5 दिसंबर को लेंगे शपथ
संभल का सच बाहर न आए इसलिए पूरी रणनीति के तहत रोका जा रहा है : अवधेश प्रसाद
Daily Horoscope