कोटा। महावीर नगर थाना ईलाके में शादी समारोह से लाखों के जेवरों से भरा बेग चोरी हो गया। जिसके बाद समारोह में मौजुद लोगों मेंं हडकंप मच गया। जानकारी के मुताबिक नगर विकास न्यास में कार्यरत अर्पिता जैन की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान जेवरों से भरा बेग दुल्हन की मां के पास था। वहीं स्टेज पर जाने के दौरान दुल्हन की मां ने बेग को स्टेज के पास रख दिया। इस दौरान दो बच्चे वहां आए ओर बेग पार कर लिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले के बारे में पूरी जानकारी ली। बताया जा रहा है बेग चोरी करने वालो में एक लडका ओर एक लडकी शामिल है। वहीं चोरी की करतूत शादी समारोह में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी
सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope