बठिंडा। गत दिनों गांव कोटशमीर के पास रजबाहे में जीवित बच्ची फैंकने के मामले में थाना काटफत्ता पुलिस ने एक महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि गत 15 सितंबर को गांव कोटशमीर के पास रजबाहे में एक बच्ची मिली थी जिसको वहां गुजरते व्यक्ति जगरूप सिंह ने देख लिया व बच्ची को निकाल पुलिस के हवाले कर दिया था जिसके बाद बच्ची को जिला बाल सुरक्षा अधिकारी बठिंडा द्वारा श्री राधा कृष्ण धाम फरीदकोट भेज दिया था। इस सम्बंध में जांच अधिकारी थाना कोटफत्ता एएसआई दर्शन सिंह ने बताया कि सुखदेव सिंह निवासी गांव वर्ना ने अपने बयान में बताया कि उन्होंने अपने साले अमरीक सिंह मोफर की बेटी को गोद लिया था। उसकी पत्नी जसविंदर कौर गत दिनों अपने प्रेमी हरदीप सिंह के साथ घर से बिना बताये चली गई व उक्त बच्ची जसप्रीत कौर को भी साथ ले गई।
बाद में उक्त आरोपियों ने उनकी गोद ली लगभग पौने दो वर्षीय बेटी जसप्रीत कौर को अपने रास्ते में से हटाने के लिये गांव कोटशमीर के पास रजबाहे में फैंक दिया था जिसे किसी भलेमानुस ने जीवित निकाल लिया था। जांच अधिकारी अनुसार जसविंदर कौर व अपने प्रेमी हरदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। आज दोनों को अदालत में पेश किया गया। जांच अधिकारी अनुसार अदालत ने दोनों आरोपियों का न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
भाजपा सांसदों को व्हीप जारी, 11 दिसंबर तक सदन में मौजूद रहें
नागरिकता संशोधन विधेयक आज लोकसभा में पेश करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
कर्नाटक : येदियुरप्पा सरकार बचेगी या जाएगी? आज होगा फैसला
Daily Horoscope