• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बाबा अमरदेव पर पीसीयू ने मांगी कार्रवाई, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन,निकाली रोष रैली

Baba Amrdev Pisiu sought by the action, sent a memorandum to the governor, drew indignation rally - Una News in Hindi

ऊना। सोलन में संत रामलोक आश्रम के बाबा अमरदेव द्वारा मीडिया कर्मियों पर की गई टिप्पणियों का प्रेस क्लब ऊना ने विरोध जताया है। वीरवार को प्रेस क्लब ने अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा और महामंत्री जितेंद्र कंवर के नेतृत्व में एमसी पार्क से लेकर डीसी ऑफिस तक रोष रैली निकाली। बाद में प्रेस क्लब ने एडीएम ऊना के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेज कर बेलगाम बाबा अमरदेव पर कार्रवाई की मांग उठाई।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि बाबा अमरदेव द्वारा प्रदेश के मीडिया कर्मियों के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने के साथ-साथ जिस तरह धमकी दी गई है। उसके चलते बाबा पर आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा की भाषा पर सोलन पुलिस को कड़ा संज्ञान लेकर मामला दर्ज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पत्रकारों को भी ऐसे बाबा के खिलाफ एकजुट होना चाहिए। प्रेस क्लब के महासचिव जितेंद्र कंवर ने कहा कि मीडिया कर्मियों को लेकर बाबा अमरदेव की भाषा आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि मीडिया के प्रति कोई भी ऐसी भाषा का प्रयोग न कर सके।
इस मौके पर प्रेस क्लब के संगठन सचिव राजीव भनोट ने कहा कि बाबा अमरदेव प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुंडे व मव्वालियों की भाषा का प्रयोग कर रहे बाबा को संरक्षण दे रहे नेताओं और अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकार वर्ग इस मामले में संघर्ष जारी रखेगा। इस मौके पर शशिभूषण पुरोहित, वीरेन पराशर, अमित शर्मा, राजेश शर्मा, राजन चब्बा, विजय शर्मा, सरोज मोदगिल ने भी बाबा अमरदेव पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई। रोष रैली में प्रेस क्लब ऊना के पदाधिकारी हरपाल सिंह, विशाल शांडिल्य, सतविंद्र लट्ठ, सुरेश बसन, राजेश डडवाल, विनोद कुमार, सोहन चौधरी, मुकेश सोहल, राजन पुरी, विवेक, लखविंद्र लक्की, मनोहर लाल, विकास कौंडल, राजेश कुमार शर्मा समेत अन्य भी मौजूद रहे।

[@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]

यह भी पढ़े

Web Title-Baba Amrdev Pisiu sought by the action, sent a memorandum to the governor, drew indignation rally
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: baba, sought, action, memorandum, governor, drew, indignation, rally, una news, himachal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, una news, una news in hindi, real time una city news, real time news, una news khas khabar, una news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved