• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बीकानेर के अयूब अली उस्ता को मिलेगा राज्य स्तरीय पुरस्कार

Ayub Ali Usta from Bikaner get State Level awards - Bikaner News in Hindi

बीकानेर। राजस्थान लघु उद्योग निगम लि. (राजसिको) जयपुर द्वारा बीकानेर के उस्ता कलाकार अयूब अली उस्ता को शनिवार को राज्य स्तरीय हस्तशिल्प पुरस्कार-2010-11 प्रदान किया जाएगा। पूर्व में घोषित उस्ता को यह पुरस्कार शनिवार को दोपहर जोधपुर में एक समारोह में प्रदान किया जाएगा।

उस्ता को उनकी कलाकृति स्वर्णयुक्त मनोवती खडाउ के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उस्ता ने भारतीय संस्कृति से जुडी खडाउ पर सुनहरी मनोवत का कार्य कर नया प्रयोग किया है।
इससे पूर्व विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में भारत के राष्ट्रपति महामहिम प्रणव मुखर्जी तथा केन्द्रीय मंत्री संतोष कुमार द्वारा अयूब अली उस्ता को नेशनल एवार्ड प्रदान किया जा चुका है ।

उस्ता को प्रगति मैदान स्थित राष्ट्रीय क्राफट म्युजियम में विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया । इससे पूर्व विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा अयूब अली उस्ता का मेरिट सर्टिफिकेट सम्मान-2012 के लिए भी चयन किया गया है । उस्ता को नगर विकास न्यास, बीकानेर द्वारा पदमश्री हिसामुदीन उस्ता पुरस्कार-2009 (नवोदित प्रतिभा) तथा जिला प्रषासन, बीकानेर द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है ।


राष्ट्रीय कार्यशालाओं, प्रदर्शनियों एवं स्मारकों पर चित्रण कार्य

बीकानेर में जन्मे अयूब अली उस्ता ने उस्ता कैमल हाईड ट्रेनिंग सेन्टर, बीकानेर में उस्ताद मोहम्मद हनीफ उस्ता से 3 वर्षीय उस्ता कला प्रषिक्षण प्राप्त किया है । अयूब इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय द्वारा मैसूर, (कर्नाटक) में आयोजित कला कार्यषाला ”अनन्त यात्रा” तथा ,भोपाल म0 प्र0 में आयोजित प्रदर्षनी ”कृति” तथा राष्ट्रीय श्रृंगार सृजन षिविर (बीकानेर) में अपनी उस्ता कलाकृतियां प्रदर्षित कर चुके हैं।

अयूब अली उस्ता जूनागढ किले में प्राचीन संग्रहालय, लक्ष्मी निवास पेलेस, रामपुरिया हवेली, भंवर निवास, गज केसरी आदि हवेलियों- महलों में उस्ता कला का चित्रांकन कर चुके है । उस्ता विष्वविख्यात हजरत ख्वाजा मोईनुदीन चिष्ती दरगाह, अजमेर तथा हजरत निजामुदीन औलिया तथा उनके षिष्य हजरत अमीर खुसरो दरगाह, दिल्ली एवं दरगाह षाह नियाज बेनियाज, बरेली उ0प्र0 में सुनहरी मनोवत का कार्य कर चुके है । अयूब की कलाकृतियां गत वर्ष बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित उस्ता कला प्रदर्षनी में सराही गयी है ।

बीकानेर में प्रसन्नता का माहौल

बीकानेर के कलाकार अयूब अली उस्ता को राज्य स्तरीय पुरस्कार मिलने पर शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान के संरक्षक वरिष्ठ चित्रकार मुरली मनोहर के. माथुर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अयूब अली उस्ता ने राष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर को गौरान्वित किया है । संस्थान के संयोजक अषफाक कादरी, सचिव राजाराम स्वर्णकार, वरिष्ठ रंगकर्मी बी0 एल0 नवीन, वरिष्ठ संगीतज्ञ डा. मुरारी शर्मा, छायाकार ओम मिश्रा, कवि बाबूलाल छंगाणी ने उस्ता के राष्ट्रीय चयन के लिए बधाई दी ।

[@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]

[@ यहां पकौडे और चटनी के नाम रामायण के किरदारों पर]

यह भी पढ़े

Web Title-Ayub Ali Usta from Bikaner get State Level awards
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ayub, ali, usta, bikaner, state level awards, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved