भिवानी। भिवानी की महिला कुश्ती पहलवान गीता व बबीता पर आधारित दंगल फिल्म रिलीज हो गई। फिल्म को चहुंओर प्रशंसा मिल रही है। भिवानी में भी फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। जिले में जिन-जिन सिनेमाघरों में फिल्म लगी है वहां दर्शकों की लंबी-लंबी लाईनें देखने को मिल रहीं है। फिल्म रिलीज के पहले दिन जाट नेता हवासिंह भी पहला शो देखने पहुंचे और बेटी व हरियाणवी संस्कृति के साथ कुश्ती को बढावा देने के लिए सरकार से फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है।
सभी दर्शकों ने ठेठ हरियाणवी अंदाज में कहा कि फिल्म में तोड़ पाड़ राखा सै। जमां लठ सा बिठा राखा सै। हर दर्शक गीता व बबीता की कामयाबी व फिल्म कलाकारों द्वारा हु-ब-हु रोल करने की तारीफ कर रहा हैं। दर्शकों ने बताया कि ये काम सिर्फ अमीर खान ही कर सकते हैं। दर्शकों ने बताया कि इस फिल्म ने हरियाणा की पूरे हिंदूस्तान में बेटियों की हत्या करने वाले प्रदेश की छवि को भी सुधारा है और बताया कि हरियाणा में बेटियों की ऑॅनर किलिंग नहीं होती बल्कि यहां बेटियों को आगे बढाने में सबसे अधिक योगदान दिया जाता है।
[@ अनोखी शादी: दूल्हा और दूल्हन क्रिकेट खेलकर शादी के बंधन में बंधे]
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया - मोदी
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope