गुरूग्राम। मिलेनियम सिटी में बदमाश इस कदर बेखौफ हो गए हैं कि उन्हें पुलिस का भी खौफ नहीं रह गया है। ताजा मामला डीएलएफ एरिया का है, जहां गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर एक ऑडी सवार ने बिना किसी हिचक के पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। हालांकि इस फायरिंग में किसी भी पुलिस कर्मी को चोट नहीं आई। फायरिंग के बाद ऑडी सवार युवक मौके से फरार हो गया। वहीं ऑडी के नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। [@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]
एसीपी/सीपीआरओ मनीष सहगल ने बताया कि आरोपी की पहचान दिल्ली के फतेहपुर बेरी के माडी गांव निवासी वीरेंद्र उर्फ बिल्लू के रूप में की गई है। वीरवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे भौंडसी जेल भेज दिया गया। वहीं पीआरओ उमेश कुमार ने बताया कि आरोपी की कार को भी बरामद कर लिया गया है। न्यू ईयर और क्रिसमस के मद्देनजर गुरुग्राम पुलिस द्वारा व्यापक रूप से सुरक्षा संबंधी अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में एसआई रज्जाक खान अपनी टीम के साथ गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित च्वाल की पहाड़ी के पास वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। बुधवार की देर रात करीब 9.30 बजे गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड की ओर से एक तेज र तार ऑडी कार एचआर-26बीएम-0072 आती हुई दिखाई दी। इस दौरान पुलिस ने नाकाबंदी कर कार सवार को रुकने का इशारा किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार ऑडी सवार युवक गाड़ी रोक कर कार से उतरा। जब तक पुलिस टीम कुछ समझ पाती, तब तक युवक ने पुलिस टीम पर रिवाल्वर से फायरिंग कर दी।
आईटी के छापे में मिला 23 करोड़ का कोयला, कारोबारी पावर प्लांटों को सप्लाई नहीं कर रहा था
निक्की यादव हत्याकांड - दिल्ली की अदालत ने आरोपी गहलोत की न्यायिक हिरासत बढ़ाई
राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
Daily Horoscope