पाली। जैतारण क्षेत्र में आनंदपुर कालू के बलूंदा गांव के निकट स्थित बेरा तंवरा वाला में बुधवार देर शाम को पप्पूराम पड़ोस में बगदाराम माली के घर में अनाधिकृत रूप से घुसा तथा उनकी पुत्रवधु गुडिय़ा देवी से दुष्कर्म का प्रयास किया। शाम को घर लौटे पति श्यामलाल माली को पीडि़ता ने घटना बताई। वे पड़ोसी पप्पूराम के घर शिकायत करने पहुंचे। जहां पप्पूराम सहित परिवार के अन्य लोगों ने उन पर हमला कर गंभीर घायल कर दिया तथा उन्हें निकट के कुएं में फैंक दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता बगदाराम की रिपोर्ट पर बेरा तंवरा वाला (बलूंदा) निवासी मुख्य आरोपित पप्पूराम माली, पुखाराम माली, दिनेश माली, ओमप्रकाश माली, मदनलाल माली, अमराराम माली, भरपाई देवी, गेंदादेवी, मंजूदेवी व भरपाई देवी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। इसके साथ ही मुख्य आरोपित पप्पूराम माली के खिलाफ दुष्कर्म का मामला भी दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
यह भी पढ़े :500 के नोट पर युवक की पिटाई,वीडियो वायरल
दिल्ली में पीएम के खिलाफ पोस्टर लगाने पर 100 एफआईआर, 6 लोग गिरफ्तार
चैत्र नवरात्रि के आगमन पर देश भर के मंदिरों में उमड़ी भीड़...देखे तस्वीरें
पाकिस्तान, अफगानिस्तान में शक्तिशाली भूकंप से 12 की मौत
Daily Horoscope