भीलवाड़ा। जिले के मंगरोप थाने के फागणों का खेड़ा ग्राम में शुक्रवार को बनास नदी में अवैध खनन कर रहे लोगों पर ग्रामीणों ने धावा बोल लिया। ग्रामीणों ने ठेकेदार की जीप, एलएनटी में तोडफ़ोड़ कर उनके टेंट में आग लगा दी। वहीं ग्रामीणों को देखकर वहां कार्य कर रहे लोग भाग छूटे। बजरी ठेकेदार ने तीन नामजद सहित 25 व्यक्तियों के खिलाफ मंगरोप थाने में मामला दर्ज करवाया।
फागणों का खेड़ा व खाती खेड़ा गांव के बीच एलएनटी मशीन से बजरी दोहन किया जा रहा था। इस दौरान फागणों का खेड़ा निवासी सांवरा गुर्जर समेत दो दर्जन लोग लाठियां लेकर पहुंचे और वहां तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। उन्होंने वहां लगे टेंट में भी आग लगा दी।
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope