अजमेर। यहां एक बार फिर प्रोपर्टी डीलिंग मामले में एक प्रोपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला किया गया है। गंज थाना क्षेत्र की महावीर कॉलोनी के पीछे मामूली कहासुनी को लेकर कोटड़ा बैरवा बस्ती निवासी अमित पर उसके ही दोस्तों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। बुधवार रात करीब 1 बजे गाड़ी से अपने घर लौट रहे अमित को पुष्कर रोड महावीर कॉलोनी के पास प्रवीण यादव व उसके दोस्तों ने गाड़ी से टक्कर मार दी और हथियार से उस पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने अमित की गाड़ी को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और वहां से फरार हो गए। अमित को घायल अवस्था में अजमेर के जेएलएन अस्पताल में रेफर कराया गया। सूचना मिलते ही गंज थाना प्रभारी दिनेश जीवनानी मोके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश की। जीवनानी ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि दोनों पहले साथ में प्रोपर्टी का काम करते थे। इनके बीच किसी मामले को लेकर कहासुनी हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े :चिंताजनक:क्राइम कैपीटल में बदलता जयपुर,चौथा स्थान,जबकि देश में सबसे ज्यादा
यह भी पढ़े :जासूस शोएब 6 बार पाक गया,हाई कमीशन में लडकियां भेजता था!
राजस्थान के कोटा में हाई-पावर लाइन के संपर्क में आने से 3 की मौत
बिलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी के धसने के कारण मरने वालों की संख्या 18 हुई, महू से पहुंची सेना की टीम
पायलट के बाद सीपी जोशी ने भी कहा- जयपुर ब्लास्ट के आरोपियों को सजा दिलाने में कमजोर साबित हुई गहलोत सरकार
Daily Horoscope