• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

यूपी चुनाव: राजा भैया के इलाके में फिर भाजपा प्रत्याशी पर जानलेवा हमला

इलाहाबाद। सपा सरकार के कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के गढ़ कुंडा में भाजपा प्रत्याशी जानकी शरण पाण्डेय पर हमला हुआ है। हमलावरों ने जानकी शरण से मारपीट करते हुये प्रचार में शामिल तीन वाहनों को घेर लिया और तोड़फोड़ शुरू कर दी। किसी तरह से भाजपा प्रत्याशी वहां से भागे और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। कंट्रोल रूम के साथ डीएम प्रतापगढ, चुनाव प्रवेक्षक को सूचना मिली तो हड़कंप मच गया । आनन-फानन में हमलावरों की तलाश में फोर्स रवाना हुई। मामले की तहरीर मानिकपुर थाने में भाजपा प्रत्याशी जानकी शरण ने दी है । यह लगातार तीसरी घटना है जब भाजपा प्रत्याशी पर प्रतापगढ में हमला हुआ है। इससे पहले कल रामपुर खास में भाजपा प्रत्याशी नागेश सिंह उर्फ छोटे सरकार पर हमला हुआ था । जबकि एक सप्ताह पूर्व बाबागंज में भी भाजपा प्रत्याशी विनोद पर भी हमला हुआ था।

हमलावर बोले इलाके में दोबारा मत दिखना

कुण्डा इलाके में राजा भैया की खिलाफत में कोई सिर नहीं उठता ऐसे में बाहुबली राजा के खिलाफ चुना लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी जानकी शरण राजा समर्थकों के निशाने पर बताये जा रहे हैं। आज जब वह मानिकपुर थाना के पाटीहारी गाँव के पास अपने तीन वाहनों के साथ पहुंचे थे। तभी बाइक से आये हमलावर जानकी से भिड़ गये। उन्होंने कहा कि अब कभी इलाके में मत दिखना। यहां राजा के खिलाफ प्रचार प्रसार नहीं होता।

गाड़ी में भी तोड़फोड़

बाइक सवार हमलावरो ने भाजपाईयों को इलाके में प्रचार करने से मना किया तो वाद विवाद होने लगा। जिस पर बाइक सवार युवकों ने हाथापाई शुरू कर दी । इसी बीच हमलावरो ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। देखते ही देखते दर्जनों लोग हल्ला गुल्ला करते हुये दौड़े तो किसी तरह भाजपाई जान बचाकर भागने लगे। हमलावरो ने चार पहिया वाहनों में भी तोड़फोड़ शुरू कर दी।

नहीं ले पाये राजा का नाम

भाजपा प्रत्याशी से खास खबर से बातचीत में बताया कि उन्हें गुंडागर्दी से चुनाव नहीं लड़ने दिया जा रहा है। वह हमलावरों से कहते रहे थे कि आप वोट चाहे जिसे दो और हम प्रचार किसी के खिलाफ नहीं कर रहे हैं हमे प्रचार करने दो। लेकिन हमलावर कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। हमलावरों का कहना था कि तू जानता नहीं यह इलाका किसका है, यहां कोई और प्रचार प्रसार नहीं कर सकता। हालांकि हमला किसने कराया इस सवाल पर जानकी शरण ने साफ तौर पर किसी का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि कुंडा में जब प्रचार मना है तो नाम कैसे लें।

[# यूपी चुनाव: युवाओं में क्रेज, कटिंग करा बालों में बनवा रहे हैं चुनाव चिन्ह]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-attack on BJP candidate during the election campaign in allahabad
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: attack, bjp, candidate, during, election, campaign, allahabad, up election, up election 2017, hindi, samachar, khabar, police, crime, raja bhaiya, jannki sharan, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, allahabad news, allahabad news in hindi, real time allahabad city news, real time news, allahabad news khas khabar, allahabad news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved