हनुमानगढ़। नोटबंदी को एक पखवाड़ा बीत चुका है, लेकिन स्थितियां अभी भी सामान्य नहीं हो पाई हैं। बैंकों और एटीएम काउंटरों पर अल सुबह से ही लोगों की कतारें नजर आ रही हैं। वहीं कई दिनों से नोट नहीं उगल रहे एटीएम से बुधवार सुबह 2 हजार के नोट निकलना शुरू हो गए। एसबीआई के विभिन्न एटीएम में मंगलवार रात 2000 के नए नोट और 100 के नोट भरे गए हैं जिससे एसबीआई एटीएम पर बुधवार सुबह भारी भीड़ रही लेकिन अन्य बैंकों के एटीएम में कैश नहीं होने से वे सूने ही रहे। जिनके नोट निकले वे खुश हुए तो जिनके नहीं निकले वे निराश होकर अन्य एटीएम की ओर दौड़ पड़े। जंक्शन में कुमार पेट्रोल पम्प के पास, चूना फाटक, कलक्टरेट परिसर स्थित एसबीआई के एटीएम में सुबह 8 बजे से ही लाइन लगे गई। चूना फाटक स्थित एसबीआई के एटीएम से रुपए निकालकर बाहर निकले प्रवीण शर्मा ने बताया एटीएम से 2000 का नया नोट निकला है।
इसकी खुशी तो है लेकिन समस्या यह है कि इसे बाजार में कोई नहीं लेगा क्योंकि 1000-500 के नोट बंद हो चुके हैं और 100 के नोट कोई दे रहा है। इसी एटीएम से बाहर आए सुनील भादू ने बताया वह जंक्शन बाजार सहित चार-पांच एटीएम पर गया लेकिन कैश नहीं निकला। यहां आया तो पता चला कैश निकल रहा है।
2000 का नया नोट आखिरकार एटीएम से निकल ही गया। खुश हूं कि आखिरकार नए नोट के लिए अब बैंक के चक्कर नहीं काटने होंगे लेकिन इस नोट के साथ परेशानी यह भी है कि 500 के नए नोट अभी तक नहीं आए। इसे खुल्ले कौन करेगा। विदित हो कि एटीएम मशीनों में 500 और 2000 के नए नोट रखने के लिए आवश्यक तकनीकी बदलाव कर दिए गए हैं। इनसे अब नए नोट निकलने शुरू गए हैं।
हालांकि अभी तक एटीएम मशीनों में 500 के नोट नहीं डाले गए लेकिन बैंक अधिकारियों की मानें तो जल्द ही एटीएम से 500 के नए नोट निकलने की सुविधा शुरू हो जाएगी। एटीएम मशीनों में तकनीकी बदलाव हो जाने पर अब इनमें 50 से 60 लाख रुपये की नकदी आसानी से रखी जा सकेगी। इससे पहले मशीनों में केवल 100 के नोट ही रखे जा सकते थे जिसके कारण एक बार में केवल 5 लाख तक ही नकदी भरी जा सकती थी। ऐसी उम्मीद है कि महीने के अंत तक सभी एटीएम मशीनें सामान्य रूप से काम करने लगेंगी और उनसे नए नोट निकलने लगेंगे।
नोटबंदी: नई-पुरानी करेंसी पर गजल और गीत, वायरल हुए जुमले
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope