कानपुर। बैंक अधिकारी एटीएम मशीनों की सुरक्षा को कितने सजग हैं, इसकी बानगी गोविन्द नगर में लगे एक एटीएम मशीन से लाखों रूपये पार होने की घटना बयां कर रही है। दो महीनों में एटीएम मशीन से शातिर दिमाग चोरों ने लाखों रूपये पर हाथ साफ कर दिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक गोविन्द नगर इलाके में लगे कैनरा बैंक की एटीएम मशीन को शातिर चोरों द्वारा दो माह से निशाना बनाया जा रहा है। इस बात की भनक अधिकारियों को उस वक्त हुई जब एटीएम मशीनों में डाली जा रही रकम के दस्तावेज चेक किए गए।
जांच में कैनरा बैंक के एटीएम मशीन में डाली गई रकम में 4,18,700 रुपये कम निकले। जिसके बाद अधिकारियों के होश उड़ गए। आनन-फानन में अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज निकाली, तो उन्हें चोरों द्वारा पेचकस के जरिए एटीएम मशीन का करेंसी बॉक्स खोलकर नोट पार किए जाने की हरकत दिखी।
घटनाक्रम का पता चलते ही बैंक मैनेजर सर्वेश कुमार वाजपेयी ने चोरों के खिलाफ गोविंद नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। इंस्पेक्टर गोविंद नगर फरमीद अली पुंडीर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बैंक द्वारा दी गई सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।
ऐसे देते हैं अंजाम
बैंक के मैनेजर सर्वेश कुमार वाजपेयी के मुताबिक, बैंक के बाहर ही एटीएम लगा है। एटीएम में डाले के रूपयों की जांच में रकम कम निकली। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज निकाली गई तो पता चला कि चार नवम्बर की रात से एटीएम में चोर आए और पेचकस से बॉक्स खोलकर पैसे निकालकर ले गए।
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 पैरोल पर रिहा हुए सभी कैदियों को 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope