फगवाड़ा। नए साल की शुरुआत में फगवाड़ा पुलिस ने एसएसपी कपूरथला राजिंदर सिंह की अगुवाई में हथियारों की नोक पर एटीएम काटने व लूटने,गाडिय़ा छीनने व कांट्रैक्ट किलिंग मामले में शामिल अंतरराज्यीय 23 सदस्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए गिरोह का चार सदस्यों को हथियारों समेत पकड़ कर सलाखों के पीछे बंद किया है।
पुलिस ने गिरोह के फरार 9 सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिए है जबकि दस साथी जेलों में बंद है। पुलिस ने गिरोह से 8 पिस्तौल व राईफले, 6 छीनी गई गाडिय़ा व एटीएम काटने का साजो समान व एक किलो स्मैक भी बरामद की है।
आज जालंधर जोन-2 के आई जी एल के यादव ने एसपी फगवाड़ा के कार्यलय में आयोजित पत्रकार वार्ता में गिरोह की गिरफ्तारी का खुलासा किया। जालंधर रेंज के डीआईजी राजिंदर सिंह,एसएसपी कपूरथला राजिंदर सिंह,एसपी फगवाड़ा हरविंदर सिंह की उपस्थिति में बताया कि थाना रावलपिंडी प्रभारी इंद्रजीत सिंह,सीआईए स्टाफ प्रभारी इंसपैक्टर शिव कुमार,स्पैशल स्टाफ प्रभारी एसआई सुखजिंदर सिंह ने समेत पुलिस कर्मचारियों के अड्डा जगजीतपुर (होशियारपुर रोड) के पास संयुक्त नाकाबंदी की हुई थी। जहां पर मुखबिर खास ने सूचना दी कि कुछ गैंगस्टर जो पंजाब व अन्य पड़ोसी राज्यों मेंं एटीएम काटने व लूटने,हथियारों की नोक पर बैंको को सुरक्षा गार्डो से हथियार छीनने ,सुपारी लेकर चोट पहुंचाने जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह को कुछ सदस्य हथियारों समेत फगवाड़ा के क्षेत्र में सक्रिय है। पुलिस ने सूचना तस्दीक करने के बाद मामला दर्ज कर बताई गई जगह पर छापेमारी कर गिरोह के चार सदस्यों को काबू करने में सफलता हासिल की है।
महाराष्ट्र में अमित शाह ने भरी हुंकार, साधा महा विकास अघाड़ी पर निशाना
भाजपा जोड़ने में विश्वास करती है और ओवैसी बांटने में : जमाल सिद्दीकी
झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों पर 64.86 मतदान, राजधानी रांची सबसे पीछे
Daily Horoscope