जयपुर। दो दिन बंद रहने के बाद शुक्रवार को राज्य के सभी एटीएम के शटर खुल गए, लेकिन मशीन नहीं चल रही हैं। एटीएम में कैश अवेलेबल नहीं है। कुछ एटीएम आउट ऑफ सर्विस हैं। ज्यादातर में अभी तक बैंकों ने नोट डाले नहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद 500 और 1000 रुपए के नोट बंद कर दिए गए हैं। इसके तत्काल बाद से सिर्फ चार घंटे एटीएम खुले थे, जिनमें से लोगों ने 100-100 रुपए के चार से 12 नोट तक अधिकतम तीन बार में निकाल लिए। इसके बाद दो दिन के लिए एटीएम बंद कर दिए गए। एक दिन के लिए बैंक भी बंद रहे। अगले दिन यानी गुरुवार को बैंक जल्द खोल दिए गए, देर शाम तक खुले रहे। लोगों ने नोट बदलवाए, जमा कराए लेकिन, एटीएम बंद रहे। दूसरे दिन यानी शुक्रवार सुबह-सुबह एटीएम खुलने थे, लेकिन, सिर्फ शटर ही खुले। एटीएम के बाहर भी बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं, एटीएम में प्रवेश कर रहे हैं। ट्रांजेक्शन कर रहे हैं, लेकिन अंत में मैसेज ‘कैश नॉट अवेलेबल’, पढ़ कर लौट रहे हैं। जयपुर के सभी एटीएम की यही स्थिति है। हालांकि बैंकों का कहना है कि कुछ देर में सभी जगह कैश अवेलेबल हो जाएंगे। ग्राहक इसी के इंतजार में हैं।
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
यह भी पढ़े :500 के नोट पर युवक की पिटाई,वीडियो वायरल
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope