इलाहाबाद के सोराव विधानसभा में 22 दिसंबर को नवनिर्मित फायर स्टेशन का उद्घाटन होगा जिसमें बंदायूँ के सांसद धर्मेन्द्र यादव समेत सपा के सियासी महकमे से कई दिग्गज पहुंचेंगे। कार्यकर्ताओ संग आज क्षेत्रीय विधायक सत्यवीर मुन्ना ने जनता दरबार के बाद बैठक की और कार्यक्रम की रूप रेखा व तैयारियों की समीक्षा की गई ।
कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटाकर सपा जहां अपनी ताकत दिखायेगी। वहीं सोराव विधानसभा से समाजवादी पार्टी का पहली बार खाता खोलने वाले विधायक मुन्ना को अपनी लोकप्रियता दिखाने का चुनाव से पूर्व बेहतर मौका होगा ।
उद्घाटन समारोह के बाद जनसभा को संबोधित करने के लिये सांसद धर्मेन्द्र के अलावा पूर्व मंत्री रामपूजन पटेल, पूर्व सांसद शैलेंद्र, धर्मराज पटेल, एमएलसी वासुदेव यादव, विधायक अंसार अहमद, प्रमुख सोराँव संदीप यादव, जिलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति यादव आदि शामिल होंगे । रविवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक सत्यवीर मुन्ना ने सोराँव भीटा पर आयोजित जनसभा में पहुंचने की अपील की ।
संचालन मेराज आरिफ़ व अध्यक्षता सुभाष यादव ने की। इस दौरान ब्लाक प्रमुख सोराँव संदीप यादव, गामा यादव, राकेश पासी, जवाहर यादव, अरुण पटेल, संजीव आर्य, धर्मपाल, लाल बहादुर यादव, सत्यनारायण, जावेद, आसिफ़ अबासी, चन्द्रबलि, बाबू भाई, रामसेवक पटेल, सतीश श्रीवास्तव, बच्चा यादव, द्वारिका मौर्या, विनोद यादव, वसीम अहमद, समीरउद्दीन, पप्पू यादव, बाबूलाल पटेल, शिवराम पाल, आदि सहित पार्टी के सभी पचीसों सेक्टर प्रभारी मौजूद रहे।
[@ खास खबर Exclusive: मुंबई को बना दिया सऊदी अरब]
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से लाभार्थियों के साथ करेंगे बात
अमित शाह प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा का 51,000 बूथों के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य
Daily Horoscope