गुरुग्राम। श्रमिकों के बैंको में खाते खोलने के लिए श्रम विभाग द्वारा बैंको के साथ मिलकर पुन: 27 से 30 दिसंबर तक अभियान चलाया जाएगा। यह निर्णय आज अतिरिक्त श्रमायुक्त जयवीर सिंह आर्य तथा अग्रणी जिला प्रबंधक आर सी नायक की अध्यक्षता में हुई श्रम विभाग तथा बैंकर्स की संयुक्त बैठक में लिया गया। जिन श्रमिकों के बैंको में खाते नही थे, उनके खाते खोलने के लिए श्रम विभाग द्वारा बैंको के सहयोग से 19 से 23 दिसंबर तक खाते खोलने का अभियान चलाया गया था। [@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]
इस अभियान का आज अंतिम दिन था और इन पांच दिनों में बैंकर्स ने लेबर चौक तथा औद्योगिक इकाईयों मेेे जाकर काफी संख्या में श्रमिको के खाते खोलने के आवेदन प्राप्त किए हैं। इस दौरान खाते भी ले गए हैं ताकि श्रमिको को नोटबंदी के कारण सीधे ऑनलाईन वेतन प्राप्त करने में किसी प्रकार की दिक्कत ना आए और उनके वेतन सीधा ही बैंको में ऑनलाईन ट्रांसफर किया जा सके।
आर्य ने कहा कि 24 से 26 दिसंबर तक अवकाश है, उसके बाद जिन ईकाइयों में अब भी ज्यादा श्रमिक ऐसे रह गए है जिनके बैंको में खाते नही है, उनके लिए पुन: 27 से 30 दिसंबर तक खाते खोलने का अभियान दोबारा से चलाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो 30 दिसंबर के बाद भी खाते खोलने का नया कार्यक्रम तैयार किया जाएगा, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी श्रमिक को उसका वेतन प्राप्त करने में कठिनाई ना हो।
इसी प्रकार, लेबर चौको पर भी जरूरत पड़ी तो फिर से विशेष कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले पांच दिनों के दौरान बैंको के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने श्रमिको के खाते खोलने में श्रम विभाग को बहुत सहयोग दिया है जिसके लिए विभाग उनका आभारी है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद बैंक के अधिकारी व कर्मचारी काफी दबाव में दिन रात काम कर रहे हैं, फिर भी उन्होंने श्रमिको के खाते खोलने के लिए औद्योगिक ईकाइयों ने जाने का कार्यक्रम बनाया ताकि श्रमिको के आवेदन वहीं पर लिए जा सकें।
आबकारी नीति घोटाला: सीबीआई मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज
यूपी में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से चार की मौत
ठग सुकेश ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप, चैट का ट्रेलर आने वाले हफ्ते में दिखाने का वादा किया
Daily Horoscope