कैथल। भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीदों के परिजनों को विजय दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उपायुक्त संजय जून ने कहा कि संपूर्ण देश वीर शहीदों का हमेशा ऋणी रहेगा, जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है। देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने में सेना तथा अर्ध सैनिक बलों के सभी जवानों का महत्वपूर्ण योगदान है।
जिला प्रशासन एवं जिला सैनिक बोर्ड द्वारा आयोजित विजय दिवस कार्यक्रम में उपस्थितगण को संबोधित करते हुए जिला सैनिक बोर्ड के अध्यक्ष एवं उपायुक्त संजय जून ने भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर शहदों के परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा तथा उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के मध्य हुए युद्ध में भारतीय सेना ने युद्ध कौशल एवं पराक्रम का परिचय देते हुए पाकिस्तान को करारी शिकस्त देते हुए आत्मसमर्पण करने पर मजबूर कर दिया था।
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से लाभार्थियों के साथ करेंगे बात
अमित शाह प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा का 51,000 बूथों के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य
Daily Horoscope