• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

मतदान संपन्न: उत्तराखंड में इस बार हुई रिकॉर्ड वोटिंग

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की वोटिंग बुधवार शाम 5 बजे खत्म हो गई। यूपी में 5बजे तक 65.5 फीसदी से अधिक मतदान हुआ । वहीं उत्तराखंड में 5 बजे तक 68 फीसदी वोटिंग हुई जो एक रिकॉर्ड है। ये वोटिंग विगत चुनाव से 2 प्रतिशत अधिक है। पोलिंग स्टेशनों पर मतदाताओं की कतारें लगी हुई थीं। आयोग ने उम्मीद जताई है कि यह आंकड़ा 70 प्रतिशत के पार जा सकता है।

यूपी में दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों पर मतदान हुआ। वहीं, उत्तराखंड में 69 सीटों पर वोटिंग हुआ। आपको बता दें कि कर्णप्रयाग सीट पर बीएसपी उम्मीदवार के निधन के बाद 9 मार्च को मतदान होना है।

मुख्य निवार्चन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि यूपी में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। लखीमपुर खीरी में दो गुटों के बीच झड़प के बाद गोलीबारी की घटना को छोड़कर कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। कुछ जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें आईं, लेकिन समय रहते उन्हें दूर कर लिया गया।

आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे तक बरेली में 62़17 फीसदी, शाहजहांपुर में 65 फीसदी, लखीमपुर खीरी में 68़51 फीसदी, पीलीभीत में 65़ 62 फीसदी, बदायूं में 61 फीसदी मतदान हुआ। मुरादाबाद में 64़ 30 फीसदी और सहारानपुर में 71 प्रतिशत मतदान हुआ।

अमरोहा के मनोटा मतदान केंद्र पर रालोद के प्रत्याशी अशफाक और भाजपा प्रत्याशी चेतन चौहान के समर्थकों में मारपीट की घटना हुई। उधर, बरेली के फरीदपुर के मठिया मोहल्ले में वोटर लिस्ट से नाम कटने के विरोध में लोगों ने हंगामा किया।

इधर, रामपुर के बिलासपुर में पुलिस ने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खान लाला को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने हालांकि फैसल को हिरासत में लिए जाने की वजह नहीं बताई है।

यूपी में 3 बजे तक 54.27 फीसदी मतदान

यूपी में तीन बजे तक लखीमपुर खीरी में 58.16 फीसदी और बरेली में 52.26 फीसदी वोटिंग हुई है। इसके अलावा शाहजहांपुर में 50.11 फीसदी, पीलीभीत में 55.3 फीसदी और बदायूं में 49 फ ीसदी वोटिंग हुई है।

इससे पहले यूपी में 1 बजे तक 42 फीसदी मतदान हुआ। 1 बजे तक यूपी में सबसे ज्यादा मतदान सहारनपुर में 42.4 फीसदी, बदायूं में 42 फीसदी, बिजनौर में 41 फीसदी मतदान हुआ।
शाहजहांपुर से पूर्व मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने भी वोट डाला। कई जगह ईवीएम खराब होने की वजह से वोटिंग शुरू होने में देरी भी हुई है। पीलीभीत हजारा के कबीरगंज, राणाप्रतापनगर, श्रीनगर, शास्त्रीनगर, विजयनगर समेत अधिकांश बूथों पर सुबह 20 से 30 मिनट देर से मतदान शुरू हो सका।

उत्तराखंड में 3 बजे तक 53 फीसदी वोटिंग
उत्तराखंड के हरिद्वार में 62 फीसदी मतदान हुआ, टिहरी में 46 फीसदी, पौडी में 45 फीसदी, देहरादून में 49 फीसदी, रुद्रप्रयाग में 50 फीसदी, चामोली में 47फीसदी, चम्पावत में 51 फीसदी, अल्मोडा में 43 फीसदी, पिथौरागढ में 48 फीसदी, बागेश्वर में 50 फीसदी, उधमसिंहनगर में 60 फीसदी, नैनीताल में 54 फीसदी और उत्तरकाशी में 60 फीसदी मतदान हुआ।


इससे पहले उत्तराखंड में 1 बजे तक करीब 40 फीसदी मतदान हुआ। 1 बजे तक उत्तराखंड के हरिद्वार में 40 फीसदी मतदान हुआ, टिहरी में 38 फीसदी, पौडी में 39 फीसदी, देहरादून में 38 फीसदी, रुद्रप्रयाग में 40 फीसदी, चामोली में 39फीसदी, चम्पावत में 40 फीसदी, अल्मोडा में 37 फीसदी, पिथौरागढ में 36 फीसदी, बागेश्वर में 38 फीसदी, उधमसिंहनगर में 39 फीसदी, नैनीताल में 38 फीसदी और उत्तरकाशी में 36 फीसदी मतदान हुआ।

कई केंन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन देखने को मिल रही है। देहरादून में नेहरू कॉलोनी स्थित मतदेय स्थल में मतदान करने के लिए लोग बूथ के बाहर लाइन में खड़े हैं। देहरादून में कई केंद्रों पर ईवीएम खराबी की भी सूचना आ रही थी, इसलिए मतदान शुरू होने में देरी हुई लेकिन अब व्यवस्था दुरुस्त हो गई है और मतदान जोर-शोर से हो रहा है।




यूपी 11 जिलों में होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर और बदायूं जिले शामिल है। इन 67 सीटों पर कुल 720 उम्मीदवार उतर रहे हैं। इनमें से बिजनौर की बरहपुर सीट से सबसे अधिक 22 उम्मीदवार और अमरोहा की धनौरा सीट से सबसे कम 4 उम्मीदवार हैं।

वहीं, दूसरी ओर उत्तराखंड की 69 विधानसभा सीटों पर कुल 628 उम्मीदवार मैदान में हैं। पूरे प्रदेश में 10,685 मतदान बूथ बनाए गए हैं। कुल मतदाताओं की बात करें तो 75,13,547 वोटर्स को चुनाव में मतदान करना है।

[@ यहां एक मुस्लिम ने दी थी गायों की रक्षा में जान]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-assembly elections 2017 69 seats of uttarakhand and 67 seats of western up polls
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: assembly elections 2017, 69 seats of uttarakhand, 67 seats of western up, polls, up election 2017, up election, uttarakhand election 2017, uttarakhand election , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved